कोहिमा 09 दिसंबर, नागालैंड में लोकसभा सांसद नेफियू रियो ने राज्य के मुख्यमंत्री टी आर जेलियांग पर अपने खिलाफ अभियान चलाने का आरोप लगाते हुए नागालैंड पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ-टीआर) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। श्री रियो ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कहा है कि वह श्री जेलियांग तथा पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व पार्टी अध्यक्ष शुरहोजेली लीजित्सू के बीच गलतफहमी तथा टकराव के कारण पार्टी अध्यक्ष बने थे। उन्होंने पत्र में लिखा, “राज्य बैंकट हॉल में आयोजित विधायकों की बैठक में मुझे एनपीएफ के अंतरिम अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी लेने के लिए मजबूर किया गया था। माननीय विधायक तथा आप अब मुझे हटाना चाहते हैं। मैंने उस समय पार्टी का अंतरिम अध्यक्ष बनने के प्रति अनिच्छा जाहिर की थी। बहरहाल उस समय पूरे सदन ने एक मत से मुझे अध्यक्ष चुना था और मैंने विनम्र भाव से यह जिम्मेदारी ग्रहण की थी।” श्री रियो ने लिखा, “ अब आप डॉ. लीजित्सू को वापस लाने तथा मुझे अध्यक्ष पद से हटाने के लिए हस्ताक्षर अभियान चला रहे हैं। जैसा कि मैंने कहा है कि मैंने विधायकों तथा आपके कहने पर अध्यक्ष पद ग्रहण किया था। अगर आपकी इच्छा है कि मैं अब अध्यक्ष पद पर नहीं रहूं तो आपको मुझे बताना चाहिए था और मैंने खुद ही इस्तीफा दे दिया होता क्योंकि मैंने सिर्फ आपके और आपके सहयोगियों के आग्रह पर यह जिम्मेदारी संभाली थी। इसके लिए हस्ताक्षर अभियान चलाने की जरूरत नहीं थी।”श्री रियो ने कहा कि मैं चुनाव आयोग को एनपीएफ के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के अपने फैसले के बारे में सूचित कर दूंगा।
रविवार, 10 दिसंबर 2017
रियो ने एनपीएफ के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें