मुंबई, 9 दिसम्बर, कृषि पृष्ठभूमि से ताल्लुक रखने वाले अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी अब एक जल संरक्षण अभियान का चेहरा बनने जा रहे हैं, जो केंद्र सरकार की एक पहल है। नवाजुद्दीन को जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्रालय ने इस अभियान का प्रचार करने का प्रस्ताव दिया। अभिनेता, जो एक किसान भी रह चुके हैं, उन्हें जल संरक्षण के लिए किसानों द्वारा प्रयोग में लाई जाने वाली विभिन्न तकनीकों के बारे में जानकारी है। देश में पानी की कमी और किसानों की समस्याओं को देखते हुए नवाजुद्दीन इस अभियान को अपना समर्थन देने के लिए तैयार हैं। नवाजुद्दीन ने आईएएनएस को बताया, "हमें अपनी आदतों में बदलाव लाकर जल का संरक्षण शुरू करना होगा और इसकी शुरुआत हमारे घरों से होनी चाहिए।" उत्तर प्रदेश के बुढ़ाना के रहने वाले नवाजुद्दीन ने कहा कि हम जल्दी ही कृषि में भी जल संरक्षण करने पर जोर देंगे। इस अभियान से जुड़कर वह खुद को खुशकिस्मत महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि मंत्रालय ने मेरी कृषि पृष्ठभूमि और आम लोगों से मेरे जुड़ाव के आधार पर मुझे चुना है।"
शनिवार, 9 दिसंबर 2017
जल संरक्षण अभियान का चेहरा बनेंगे नवाजुद्दीन
Tags
# मनोरंजन
# सिनेमा
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
सिनेमा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें