बोकारो 17 दिसम्बर, झारखंड में बोकारो जिले की पुलिस ने प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) उग्रवादी और 15 पुलिसकर्मियों समेत कई हत्याओं का आरोपी कोबाड गांधी उर्फ अरविंद उर्फ सलीम को हैदराबाद से गिरफ्तार कर बोकारो लाई है। बेरमो के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) सुभाष चंद्र जाट ने आज यहां बताया कि पुलिस ने कोबाड गांधी को कल हैदराबाद में गिरफ्तार किया था जिसे आज यहां लाया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार माओवादी झारखंड में बोकारो जिले के नावाडीह थाना क्षेत्र के कंचकिरो गांव और बोकारो थर्मल के बीच 02 दिसम्बर 2016 को सड़क पर बारुदी सुरंग विस्फोट किया था जिसमें 13 पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी थी। श्री जाट ने बताया कि इसके अलावा 07 अप्रैल 2007 को बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) कैंप पर हुये हमले के मामले में भी वह आरोपी है। इस हमले में दो जवान शहीद हुये थे वहीं चार ग्रामीण की मौत हो गई थी। उन्होंने बताया कि इन दोनों मामलों के अलावा उसपर हत्या और अपहरण के कई अन्य मामले दर्ज हैं। वह फरार चल रहा था। एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार माओवादी को आज न्यायिक हिरासत में तेनुघाट जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि यह उग्रवादी उपर्युक्त नामों के अलावा राजन उर्फ किशोर उर्फ सुमन उर्फ गुप्ता उर्फ अकबर उर्फ प्रशांत उर्फ दिलीप पटेल उर्फ नरसिंह पटेल आदि नाम से जाना जाता है। उन्होंने बताया कि पुलिस उसे जल्द ही रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।
रविवार, 17 दिसंबर 2017
झारखंड : 15 पुलिसकर्मियों की हत्या का आरोपी कट्टर नक्सली गिरफ्तार
Tags
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
Labels:
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें