मधुबनी के देवहार गावं में दहेज के खतिर एक नवविवाहिता को मौत की नींद सुला दी ! - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 10 दिसंबर 2017

मधुबनी के देवहार गावं में दहेज के खतिर एक नवविवाहिता को मौत की नींद सुला दी !

newly-married-killed-for-dowry-in-madhubani
मधुबनी, बिहार के मुखिया नीतीश कुमार दहेज के खिलाफ है, दहेज बंदकरने की बात कह रहे हैं ,लेकिन एक बार फिर  दहेजलोभियों के शिकार बनी एक नवविवाहिता । जी हाँ ताजा मामला रुदपुर थाना क्षेत्र के देवहार गांव की है। जहाँ ससुराल वालो पर दहेज के खतिर  मार देने की आरोप लगा है । जहाँ दहेज के खतिर एक नवविवाहिता को मौत की नींद सुला दी । जी हाँ बड़े अरमान से रमन झा ने अपनी बच्ची आरती की शादी अंधराठाढ़ी थाना के देवहार गांव के ब्रजेश झा से 17 फरवरी 2016 को की । ब्रजेश झा बैंक में पीओ के पद पर था ।शादी के समय भी काफी नकद  दहेज, जेवरात दिया गया था । मगर क्या पता था कि ये सारा का सारा व्यर्थ चला जायेगा। नवविवाहिता आरती झा को गोद मे एक नौ माह का बेटा भी है। आरती की माँ ने बताई काफी शौक से हमने अपनी बेटी की शादी रचाई। कोहवर का रंग भी फीका नही हुआ है जयमाला का माला भी टंगा हुआ है लेकिन  हमारी बेटी को ससुराल बालो ने मार डाला। मेरी बेटी को हमेशा ससुराल बाले गाली गलौज , मारपीट किया करते थे । वो हमलोगों को कुछ नही बताती थी, लेकिन घटना के दिन, रात को 12 बजे फोन की माँ पापा को भेज कर बाबू को ले जाओ बरना ये लोग हमें मार देगे। मेरे साथ ससुराल वाले मारपीट कर रहे हैं। वहीं बहन ने बताया काफी  शौक से शादी किया था, सारे सोलह लाख नकदी दहेज दिया था, लेकिन उसके बाद भी मेरी बेटी के साथ हमेशा दामाद गाली गलौज मारपीट किया करता था। काफी टॉर्चर किया करते थे जीजू। फिर चार चक्का की मांग कर रहे था । पिता ने कहा बेटी आरती ने कई बार कहि पापा चार चक्का दे दीजिए नही तो ये लोग हमें जान से मार देंगे। ससुराल बालो ने मौत की नींद सुला दी ।शव को दाह संस्कार भी कर डाला। तब हमें सूचना मिली। लड़का जयनगर में sbi में po है। जबकि ससुर दरभंगा में पुलिस में है। मेरे साथ भी अभद्र व्यवहार किया। फिलहाल पुलिस मामले दर्ज कर जांच में जुट गई है।अब देखना है की पुलिस कितनी जल्दी आरोपी की गिरफ्तारी कर पाती है या पुलिस कुंभकर्णी निन्द्रा में सोती है।

कोई टिप्पणी नहीं: