पटना 14 दिसम्बर, बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समीक्षा यात्रा पर एक बार फिर सवाल खड़े करते हुए कहा कि यह समीक्षा यात्रा नहीं बल्कि झांसा यात्रा है। श्री यादव ने आज यहां पत्रकार सम्मेलन में कहा कि यह विकास यात्रा नहीं बल्कि झांसा यात्रा है। कार्यक्रम प्रबंधन के जरिये सिर्फ मुख्यमंत्री अपना चेहरा चमकाने में लगे है। खुद ही नहीं अपने अधिकारियों को भी यात्रा पर ले जा रहे हैं। नीतीश कुमार राज्य की जनता के नहीं बल्कि अधिकारियों के मुख्यमंत्री हैं। नेता प्रतिपक्ष ने तंज कसते हुए कहा कि समीक्षा यात्रा करने की बजाए श्री कुमार को अपनी यात्राओं की समीक्षा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पिछली यात्रा में जिस योजना का शिलान्यास किया है वह अब तक पूरा नहीं हुआ। मुख्यमंत्री विकास कार्यों को लेकर खुद असमंजस में हैं। बिहार के अधिकारी मुख्यमंत्री को भी गुमराह कर रहे, लेकिन वह चुप है। उल्लेखनीय है कि ट्विटर के जरिए भी श्री यादव मुख्यमंत्री पर लगातार हमला करते रहे हैं।
शुक्रवार, 15 दिसंबर 2017
बोले तेजस्वी, समीक्षा यात्रा नहीं बल्कि झांसा यात्रा पर निकलें हैं नीतीश
Tags
# बिहार
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें