मधुबनी, 13 दिसंबर, सराय पोखरा सहित शहर के सभी तालाब को कचरा मुक्त करने एवं सौंदर्यीकरण को लेकर नगर युवा मंच ने जान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। जिसके तहत संगठन के सदस्यों ने शहर के सुभाष चौक, गांधी बाजार, बाटा चौक और लोहापट्टी सहित विभिन्न चौक चौराहो पर जनता से अपील किया कि शहर के सभी तालाबों की सुरक्षा एवं सौंदर्यीकरण के लिए जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी से सवाल करे। साथ ही नगर युवा मंच के साथ जुड़ कर संगठन को मजबूत करे। नुक्कड़ सभा के माध्यम से संगठन के अध्यक्ष विजय घनश्याम ने कहा कि यदि नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी तय सीमा के भीतर तालाब से कचरा नही हटाते हैं तो मजबूरन जनसहयोग के माध्यम से कचरा हटाया जाएगा। साथ ही जनता के आदेश की अवमानना के वजह से नगर परिषद कार्यालय में तालाबंदी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में व्यस्तता को देखते हुए समाज ने पदाधिकारी के मजबूरी को स्वीकारा है लेकिन संगठन और समाज उक्त तालाब पर नजर बनाए हुए है। ज्ञात हो कि उक्त तालाब स्थानीय विधायक के आवास से महज चंद कदम की दूरी पर है एवं गंदगी और कचरा से भरा जा रहा है दबंगो के द्वारा। फिलहाल अनुमंडल पदाधिकारी ने 144 धारा लगा दिया है लेकिन समाज के जागरूकता को देखते हुए लगता है कि प्रशासन जल्द ही कोई ठोस कदम उठाएगी। इस संदर्भ में नगर परिषद की ओर से अभी तक कोई बयान जारी नही हुआ है।
बुधवार, 13 दिसंबर 2017
मधुबनी : सराय पोखर सहित शहर के सभी पोखर को बचाने के लिए नुक्कड़ सभा
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें