हरनौत(नालंदा). नालंदा जिले में है हरनौत प्रखंड. हरनौत प्रखंड में ही है सूबे के सीएम नीतीश कुमार का जन्मस्थल.उनका पैतृक स्थल है कल्याण बीघा में. सीएम का पैतृक स्थल रहने से हरनौत प्रखंड वीवीआईपी ब्लॉक है. तो वीवीआईपी ब्लॉक में पदस्थापित हैं बीडीओ देवेंद्र कुमार. पूर्णत:कर्तव्यनिष्ट हैं. इन दिनों स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने में जूटे हैं. ग्लोबल इंटरफेथ वाश अलायंस जीवा की टीम हरनौत प्रखंड में है. वाश ऑन व्हील के कार्यकर्ता मॉर्निंग और इंवनिंग फोलोअप करते गांधीगीरी करके खुले में शौच नहीं करने का आग्रह करते हैं. आज जीवा टीम के नेतृत्वकर्ता रंजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में इंवर्निंग फोलोअप पर निकले थे.सैकड़ों की संख्या में बच्चे और टीम के सदस्य उपस्थित होकर नारा बुलंद कर रहे.नारा लगाते लगाते गोकुलपुर थाने के सामने आये तो बीडीओ देवेंद्र कुमार को देखकर बच्चे और टीम के सदस्य उत्साहित हो गये. मौके पर सुबोध कुमार, मंजू डुंगडुंग, पंकज कुमार,मुकेश कुमार आदि जोरजोर से नारा लगाने लगे ' मामा-मामी शर्म करो खुले में हघना बंद करों... बच्चों और टीम के उत्साहितों से बीडीओ देवेंद्र कुमार ने कहा कि आपलोगों के सार्थक प्रयास को प्रणाम करते हैं. इस तरह के प्रयास करने वालों को सम्मानित करवाने का प्रयास डीएम महोदय से करेंगे.
शनिवार, 9 दिसंबर 2017
बिहार : जब हरनौत प्रखंड के बीडीओ रोक नहीं पायें.....
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें