त्रिपुरा में भाजपा के एक हजार से अधिक कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 10 दिसंबर 2017

त्रिपुरा में भाजपा के एक हजार से अधिक कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल

over-1-000-bjp-workers-join-congress-in-tripura
अगरतला, 10 दिसम्बर, त्रिपुरा में अगले वर्ष होने वाले चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस को आज उस समय सफलता मिली जब भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के एक हजार से अधिक कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल हो गये। दल-बदल का एक दिलचस्प पहलू यह भी है कि ये भाजपायी पहले कांग्रेस में ही थे और एक साल पहले भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मुजीबुर इस्लाम मजुमदार की अगुवाई में भाजपा में शामिल हुए थे , लेकिन अब उन्होंने यह कहते हुए फिर कांग्रेस का दामन थाम लिया कि भाजपा संवैधानिक मानकों का पालन नहीं कर रही और सांप्रदायिक राजनीति को बढ़ावा दे रही है। यहां कांग्रेस भवन में आयोजित एक सादे कार्यक्रम में हजारों की संख्या में भाजपा छोड़कर आये कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के प्रदेश प्रभारी भूपेन वोरा भी मौजूद थे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष वीरजीत सिन्हा ने कार्यकर्ताओं का स्वागत किया और कहा कि राज्य में भाजपा के खराब प्रदर्शन को देखते हुए कांग्रेस में आने के लिए और बहुत से कार्यकर्ता प्रतीक्षा में है। इनमें तृणमूल कांग्रेस के भी कार्यकर्ता शामिल हैं। दूसरी तरफ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विप्लव कुमार देव ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस में वापस गये कार्यकर्ता इस उम्मीद के साथ भाजपा में आये थे कि वे अपने निजी हित के लिए पार्टी का उपयोग कर सकते हैं और कुछ तो चुनाव लड़ने का सपना लेकर आये थे, लेकिन वे अपना उद्देश्य पूरा नहीं कर पाये। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि इनके जाने से भाजपा पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: