नयी दिल्ली,07दिसंबर, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर द्वारा आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ की गयी अभद्र टिप्पणी पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए। श्री गांधी ने ट्वीट कर कहा कि वह श्री अय्यर की भाषा और लहजे को सही नहीं मानते। उन्होंने कहा ‘भारतीय जनता पार्टी और खुद प्रधानमंत्री मोदी कांग्रेस के खिलाफ हमेशा ही अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते रहे हैं लेकिन कांग्रेस की अपनी अलग संस्कृति अौर विरासत है। इसलिए मैं श्री अय्यर द्वारा प्रधानमंत्री के खिलाफ इस्तेमाल की गयी भाषा और लहजे को स्वीकार नहीं करता। मैं और कांग्रेस पार्टी दोनों उम्मीद करते हैं कि वह इसके लिए माफी मांगेंगे।’ गौरतलब है कि श्री माेदी ने आज यहां डाक्टर अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय केन्द्र का उद्घाटन करने के बाद आयोजित एक समारोह में कहा था कि बाबा साहेब के निधन के बाद वर्षों तक उनके विचारों को दबाने की कोशिश हुयी और उनके योगदान को मिटाने का प्रयास किया गया लेकिन ऐसे लोग भारतीय जन मानस के चिंतन से उनके विचारों को नहीं मिटा पाए। जिस परिवार के लिए यह सब किया गया लोग उस परिवार से ज्यादा आज बाबा साहेब से प्रभावित हैं। श्री मोदी ने इस मौके पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का नाम लिए बगैर उनपर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि आजकल उन्हें बाबा साहेब नहीं बल्कि बाबा भोले याद आ रहे हैं। श्री अय्यर ने प्रधानमंत्री के इस बयान पर गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर के सपनों को साकार करने का सबसे बड़ा योगदान पंडित जवाहरलाल नेहरु का रहा है। श्री मोदी ऐसे परिवार के बारे में ‘गंदी बातें कर रहे हैं और वह भी डा0 अंबेडकर की याद में बनायी गयी इमारत का उद्घाटन करते समय। उन्होंनें कहा ‘यह बहुत नीच किस्म का आदमी है। इसमें कोई सभ्यता नहीं है। ऐसे मौके पर इस किस्म की गंदी राजनीति करने की क्या आवश्यकता है।’
शुक्रवार, 8 दिसंबर 2017
मोदी पर की गयी टिप्पणी के लिए माफी मांगे अय्यर : राहुल गांधी
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें