मोदी पर की गयी टिप्पणी के लिए माफी मांगे अय्यर : राहुल गांधी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 8 दिसंबर 2017

मोदी पर की गयी टिप्पणी के लिए माफी मांगे अय्यर : राहुल गांधी

rahul-asks-iyer-to-apologizes-for-comment-on-modi
नयी दिल्ली,07दिसंबर, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर द्वारा आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ की गयी अभद्र टिप्पणी पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए। श्री गांधी ने ट्वीट कर कहा कि वह श्री अय्यर की भाषा और लहजे को सही नहीं मानते। उन्होंने कहा ‘भारतीय जनता पार्टी और खुद प्रधानमंत्री मोदी कांग्रेस के खिलाफ हमेशा ही अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते रहे हैं लेकिन कांग्रेस की अपनी अलग संस्कृति अौर विरासत है। इसलिए मैं श्री अय्यर द्वारा प्रधानमंत्री के खिलाफ इस्तेमाल की गयी भाषा और लहजे को स्वीकार नहीं करता। मैं और कांग्रेस पार्टी दोनों उम्मीद करते हैं कि वह इसके लिए माफी मांगेंगे।’  गौरतलब है कि श्री माेदी ने आज यहां डाक्टर अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय केन्द्र का उद्घाटन करने के बाद आयोजित एक समारोह में कहा था कि बाबा साहेब के निधन के बाद वर्षों तक उनके विचारों को दबाने की कोशिश हुयी और उनके योगदान को मिटाने का प्रयास किया गया लेकिन ऐसे लोग भारतीय जन मानस के चिंतन से उनके विचारों को नहीं मिटा पाए। जिस परिवार के लिए यह सब किया गया लोग उस परिवार से ज्यादा आज बाबा साहेब से प्रभावित हैं। श्री मोदी ने इस मौके पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का नाम लिए बगैर उनपर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि आजकल उन्हें बाबा साहेब नहीं बल्कि बाबा भोले याद आ रहे हैं। श्री अय्यर ने प्रधानमंत्री के इस बयान पर गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर के सपनों को साकार करने का सबसे बड़ा योगदान पंडित जवाहरलाल नेहरु का रहा है। श्री मोदी ऐसे परिवार के बारे में ‘गंदी बातें कर रहे हैं और वह भी डा0 अंबेडकर की याद में बनायी गयी इमारत का उद्घाटन करते समय। उन्होंनें कहा ‘यह बहुत नीच किस्म का आदमी है। इसमें कोई सभ्यता नहीं है। ऐसे मौके पर इस किस्म की गंदी राजनीति करने की क्या आवश्यकता है।’

कोई टिप्पणी नहीं: