पुणे 09 दिसंबर, शिवसेना के सांसद संजय राउत ने आज कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी एक अच्छे नेता हैं और देश का नेतृत्व करने में सक्षम हैं। श्री राउत यहां शिवसेना मुख्यालय ‘सेना भवन’ में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि श्री गांधी अब वर्ष 2014 की तुलना में काफी बदल चुके हैं। उन्हें ‘पप्पू’ कहना गलत है। वह अब एक सुलझे हुए नेता हैं और देश का नेतृत्व करने में सक्षम हैं। श्री गांधी जिस तरह गुजरात और अन्य राज्यों के लोगों से मिल रहे हैंं उससे स्पष्ट दिखता है कि वह देश का नेतृत्व करने के लिए अब तैयार हैं। शिवसेना नेता ने परोक्ष रूप से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि उन्हें गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान राज्य में ‘कैंप’ लगाने की आवश्यकता नहीं थी। श्री मोदी जिस तरह चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं उससे लगता है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अपने ‘विकास मॉडल’ पर राज्य में चुनाव नहीं जीत सकती। उन्होंने कहा कि श्री मोदी को गुजरात में बार-बार भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील क्यों करनी पड़ रही है। श्री राउत ने कहा कि गुजरात की जनता में जीएसटी के क्रियान्वयन को लेकर भारी रोष है और इसका गुस्सा भाजपा को विधानसभा के प्रथम चरण के मतदान में दिखाई देगा। उनका कहना था कि श्री मोदी जिस समय मुख्यमंत्री थे उस दौरान कभी यह चर्चा नहीं हुई कि वह एक समय चाय बेचा करते थे लेकिन उनके प्रधानमंत्री बनने के बाद से इस बात का जनता के बीच लगातार प्रचार किया जा रहा है। इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की बजाय मत पत्रों से चुनाव कराने के उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की मांग पर उन्होंने कहा कि भाजपा के अलावा सभी दलों के नेता मत पत्रों से मतदान कराने के पक्ष में हैं।
शनिवार, 9 दिसंबर 2017
राहुल गांधी देश का नेतृत्व करने में सक्षम : राउत
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें