नयी दिल्ली 09 दिसंबर, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात में शिक्षा के व्यवसायीकरण और बेरोजगारी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए सवाल किया है कि उन्होंने शैक्षणिक केंद्रों का ईमान क्यों बेच दिया। श्री गांधी ने श्री मोदी पर आज 11 वां सवाल दागते हुए कहा कि गुजरात की जनता पिछले 22 वर्षाें का जवाब मांग रही है । उन्होंने कहा कि गुजरात में शिक्षा का पूरी तरह व्यवसायीकरण हो चुका है और स्कूल -कालेज दुकान बन गये हैं। उन्होंने श्री मोदी से सवाल किया कि आपने शैक्षणिक केंद्रों का ईमान क्यों बेच दिया । गुजरात में बेरोजगारी की समस्या पर सवाल करते हुए श्री गांधी ने कहा कि राज्य में टाटा कंपनी की नैनो कार का कारखाना सिर्फ जुमला था। इससे स्थानीय युवकों को रोजगार नहीं मिला और 80 प्रतिशत इंजीनियर बेकार बैठे हैं । उन्होंने श्री मोदी से कहा कि अापने युवाओं के भविष्य की बोली लगा दी है। रोजगार मांगने वाले युवकों को नौकरी नहीं बल्कि गोली मिलती है । कांग्रेस उपाध्यक्ष गुजरात विधानसभा चुनावों में राज्य की बदहाली के लिए भाजपा सरकार पर आरोप लगा रहे हैं तथा प्रधानमंत्री से स्वास्थ्य ,शिक्षा ,मंहगाई, किसानों और आदिवासियों की हाल जैसे राज्य से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर रोज एक सवाल पूछ रहे हैं।
शनिवार, 9 दिसंबर 2017
राहुल का मोदी से 11वां सवाल,शिक्षा केंद्रों का क्यों बेचा ईमान
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें