बेंगलुरू 17 दिसम्बर, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा निकाली गयी परिवर्तन यात्रा से राज्य में अगले चुनाव के बाद कांग्रेस की सरकार का अंत हो जायेगा। श्री सिंह राज्य में भाजपा की ओर से निकाली गयी ‘परिवर्तन यात्रा’ रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य के 16 जिलों में 112 विधानसभा क्षेत्रों से होते हुई परिवर्तन यात्रा’ 6128 किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी है इस यात्रा के दौरान संकेत मिला है कि इस बार चुनाव में कांग्रेसी शासन का अंत होगा। उन्होंने कहा,“हमारा अनुमान है कि अगले दो या तीन महीनों में राज्य में चुनाव होगा और इसके बाद मुख्यमंत्री सिद्दारामैया की अगुवाई वाली भ्रष्ट कांग्रेस की सरकार का अंत हो जायेगा। ” उन्होंने दावा किया कि राज्य के लोग भ्रष्टाचार से त्रस्त हो चुृृके हैं और भाजपा सत्ता में आती है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशों के अनुरूप राज्य में एक स्वच्छ प्रशासन सुनिश्चित करेंगी। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की ओर से सहायता न मिलने के कारण प्रत्येक दिन दो किसान आत्महत्या कर रहे हैं तथा अब तक राज्य के 840 किसान आत्महत्या कर चुके हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कर्नाटक बहुत जटिल दौर से गुजर रहा है और यहां कानून एवं व्यवस्था की स्थिति काफी बिगड़ चुकी है। महिलाओं के साथ बलात्कार अथवा यौन प्रताड़ना की घटनायें बढ़ी है और अगर महानगरों की बात करें तो बेंगलुरू ने इस मामले में मुंबई को पीछे छोड़ दिया है जबकि वहां की आबादी बेंगलुरू से ज्यादा है। उन्होंने दावा किया 2018 के चुनाव में श्री येदयुरप्पा के नेतृत्व में पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिलेगा और उन्हीं की अगुआई में भाजपा फिर राज्य की सत्ता में आयोगी।
रविवार, 17 दिसंबर 2017
कर्नाटक में चुनाव बाद सत्ता से बाहर होगी कांग्रेस : राजनाथ
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें