मधुबनी : अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 10 दिसंबर 2017

मधुबनी : अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली

rally-on-ihrd-madhubani
दिनांक 10 दिसम्बर रविवार को अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर  मानवाधिकार सुरक्षा संघ, मधुबनी के तत्वाधान में एक जागरूकता रैली का आयोजन सुबह 12 बजे से आयोजित की गयी। जो सूड़ी स्कूल से शुरु होकर ,शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए संस्था के कार्यालय कीर्तन भवन रोड आकर खत्म हुई ।  विदित हो कि मानवाधिकार सुरक्षा संघ ,मधुबनी विश्व स्तरीय संगठन की स्थानीय ईकाई के रूप में वर्षों से मधुबनी में कार्यरत है ।  मानवाधिकार सुरक्षा संघ, मधुबनी, मानवाधिकार सुरक्षा एवं जागरूकता के परिपेक्ष्य में निरंतर सक्रिय रही है। जागरूकता रैली का मुख्य उदेश्य लोगों को मानवाधिकार के विभिन्न पहलुओं के अलावा बाल मजदूरी का बहिष्कार , दहेज उन्मूलन ,नशे से मुक्ति,कूड़े  कचड़े  का उपयुक्त जगह पे निष्पादन , बाल विवाह पे रोक, हरेक बच्चियों की अनिवार्य शिक्षा, भ्रूण हत्या पे रोके, लिंग भेद का विरोध, ट्रैफिक नियमो का पालन, हेलमेट का प्रयोग, एवं समाज को स्वक्छ,सुंदर, हरित और चरित्रवान बनाना था।  मानवाधिकार सुरक्षा संघ मधुबनी, की अध्यक्ष अपर्णा रॉय ने कहा कि समाज मे व्यापत कुरीतियों को दूर करने के लिए एवं मानवाधिकार के सुरक्षा के लिए  मानवाधिकार सुरक्षा संघ मधुबनी,विभिन स्तरों पर सदैव कार्य करती आई है और आगे भी करती रहेगी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कैलाश भारद्वाज,सरदार मनमीत सिंह, अजयधारी सिंह,अमित कुमार महासेठ,विवेक कुमार ,मनोज गांधी,श्रवण कुमार,गौतम कुमार ,प्रमोद कुमार का योगदान रहा। पोल स्टार स्कूल के बच्चों ने इस रैली में बढ़ चढ़  कर हिस्सा लिया।

कोई टिप्पणी नहीं: