दिनांक 10 दिसम्बर रविवार को अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर मानवाधिकार सुरक्षा संघ, मधुबनी के तत्वाधान में एक जागरूकता रैली का आयोजन सुबह 12 बजे से आयोजित की गयी। जो सूड़ी स्कूल से शुरु होकर ,शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए संस्था के कार्यालय कीर्तन भवन रोड आकर खत्म हुई । विदित हो कि मानवाधिकार सुरक्षा संघ ,मधुबनी विश्व स्तरीय संगठन की स्थानीय ईकाई के रूप में वर्षों से मधुबनी में कार्यरत है । मानवाधिकार सुरक्षा संघ, मधुबनी, मानवाधिकार सुरक्षा एवं जागरूकता के परिपेक्ष्य में निरंतर सक्रिय रही है। जागरूकता रैली का मुख्य उदेश्य लोगों को मानवाधिकार के विभिन्न पहलुओं के अलावा बाल मजदूरी का बहिष्कार , दहेज उन्मूलन ,नशे से मुक्ति,कूड़े कचड़े का उपयुक्त जगह पे निष्पादन , बाल विवाह पे रोक, हरेक बच्चियों की अनिवार्य शिक्षा, भ्रूण हत्या पे रोके, लिंग भेद का विरोध, ट्रैफिक नियमो का पालन, हेलमेट का प्रयोग, एवं समाज को स्वक्छ,सुंदर, हरित और चरित्रवान बनाना था। मानवाधिकार सुरक्षा संघ मधुबनी, की अध्यक्ष अपर्णा रॉय ने कहा कि समाज मे व्यापत कुरीतियों को दूर करने के लिए एवं मानवाधिकार के सुरक्षा के लिए मानवाधिकार सुरक्षा संघ मधुबनी,विभिन स्तरों पर सदैव कार्य करती आई है और आगे भी करती रहेगी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कैलाश भारद्वाज,सरदार मनमीत सिंह, अजयधारी सिंह,अमित कुमार महासेठ,विवेक कुमार ,मनोज गांधी,श्रवण कुमार,गौतम कुमार ,प्रमोद कुमार का योगदान रहा। पोल स्टार स्कूल के बच्चों ने इस रैली में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
रविवार, 10 दिसंबर 2017
मधुबनी : अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें