पटना, 8 दिसंबर, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने भले ही गुजरात विधानसभा चुनाव में अपने प्रत्याशी नहीं उतारे हों लेकिन राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव गुजरात चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर कटाक्ष करने का कोई मौका छोड़ना नहीं चाहते। गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान से एक दिन पहले शुक्रवार को लालू ने भाजपा पर 'राम' नाम पर राजनीति करने को लेकर तंज कसा। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने भाजपा पर राम के नाम पर वोट मांगने का आरोप लगाते हुए ट्वीट कर कहा,"मैं मेरे परम प्यारे 'राम' से वोट नहीं मांगता, बल्कि उस पालनहार से अमन, सुख-शांति, समृद्घि और खुशहाली की प्रार्थना करता हूं।" एक अन्य ट्वीट में लालू ने कहा, " मेरे राम मेरे दिल में सदैव मेरे अंग-संग रहते हैं। मैं उन्हें मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे और चर्च में नहीं खोजता।" लालू ने इससे पूर्व भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा,"डूबते को 'राम' का सहारा, तिनका पुराना हो गया।" गौरतलब है कि गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान नौ दिसंबर को होना है।
शुक्रवार, 8 दिसंबर 2017
'राम' से वोट नहीं मांगता, खुशहाली की प्रार्थना करता हूं : लालू यादव
Tags
# बिहार
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें