महोत्सव के दौरान सबरीमाला मंदिर को प्राप्त हुए 101 करोड़ रुपये - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 13 दिसंबर 2017

महोत्सव के दौरान सबरीमाला मंदिर को प्राप्त हुए 101 करोड़ रुपये

sabrimala-temple-get-101-crore
सबरीमाला, 12 दिसम्बर, केरल के प्रसिद्ध सबरीमाला मंदिर को मौजूदा दो माह के उत्सव के 25वें दिन तक 101 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि प्राप्त हुई है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मंदिर मामलों को देखने वाले त्रावणकोर देवासवम बोर्ड ने कहा कि इसी समय पिछले वर्ष मंदिर को 86 करोड़ रुपये प्राप्त हुए थे। पिछले वर्ष 16 नवंबर को यह उत्सव शुरू हुआ था। बोर्ड अधिकारी ने यहां बताया कि राशि में महोत्सव के दूसरे चरण में बढ़ोतरी हो सकती है, खासकर नए वर्ष के पहले और दूसरे सप्ताह में। जनवरी के तीसरे सप्ताह में मंदिर बंद होने से पहले काफी श्रद्धालु यहां आते हैं। बताया गया है ज्यादा धनराशि 'अरावना' (पायसम) की बिक्री से इकट्ठी हुई है जिसमें मंदिर की आय 37 करोड़ से बढ़कर 44 करोड़ हो गई है। वहीं इस बार चंदे के डिब्बों से मिली राशि 27 करोड़ से बढ़कर 35 करोड़ हो गई है। समुद्र तल से 914 मीटर की ऊंचाई पर पश्चिमी घाट की पहाड़ियों में स्थित सबरीमाला मंदिर पठानमथिट्टा जिले के पांबा से चार किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है। रजस्वला महिलाओं के प्रवेश पर पाबंदी लगाने वाले इस मंदिर पर पांबा से पैदल चलकर ही पहुंचा जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं: