सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 15 दिसंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 15 दिसंबर 2017

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 15 दिसंबर

डिजिटल इंडिया कैंपेन तथा कैशलेस ट्रांजेक्शन को प्रभावी बनाने जागरूकता कार्यक्रम आज से

sehore map
डिजिटल इंडिया कैंपन एवं कैशलेस ट्रांजेक्‍शन को प्रभावी बनाने के लिए 16 दिसम्बर से 30 दिसम्बर,2017 तक सम्पूर्ण जिले में सम्मेलन आयोजित किए जाएंगें। इसमें सभी विभागों को सम्मिलित कर जिला स्‍तर पर कार्यशालाएं आयोजित की जाएगी। साथ ही उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में डिजिटल इंडिया एवं कैशलेस ट्रांजेक्‍शन पर जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोडे द्वारा इस कैंपेन को सफल बनाने के लिए विभागवार दायित्व सौंपे गए हैं। कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोडे द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग को विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों एवं प्राचार्यो को उच्चतर उच्‍चतर माध्‍यमिक विद्यालयों में डिजिटल इंडिया पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए हैं। इसी प्रकार उच्च शिक्षा विभाग तथा तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग को महाविद्यालयों में डिजिटल इंडिया पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए है। गौरतबल है कि राज्य शासन द्वारा मैप आईटी को इस कैंपेन का नोडल एजेन्सी नियुक्त किया गया है जिसके द्वारा विभागों एवं जिलों से समन्वय स्थापित कर प्रदेश में डिजिटल इंडिया कैंपेन का आयोजन किया जाएगा। इस अभियान को सफल बनाने हेतु समस्त संबंधित विभागों से अपेक्षाएं है। 

निःशक्त विवाह प्रोत्साहन योजना में संशोधन

निःशक्त व्यक्तियों के सामाजिक पुर्नवास के उद्देश्य से क्रियान्वित निःशक्त विवाह प्रोत्साहन योजना में शासन द्वारा संशोधन किया गया है। जिसके तहत अब यदि दम्पति में से एक निःशक्त तथा एक सामान्य है तो ऐसे विवाह को प्रोत्साहित करने के लिए दो लाख प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। उक्त राशि सक्षम अधिकारी के यहां विवाह हेतु पंजीकृत होने और उनके द्वारा विवाह प्रमाण पत्र जारी किया गया हो तभी प्रोत्साहन राशि प्रदाय की जाएगी। अन्य परिस्थितियों में राशि देय नहीं होगी।

कोई टिप्पणी नहीं: