मुंबई, सात दिसंबर, बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 352 अंक चढ़कर 32,949.21 अंक पर पहुंच गया। बैंक, वाहन और धातु कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी आई। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 10,100 अंक के स्तर को पार कर गया। ब्रोकरों ने कहा कि हालिया गिरावट के रुख के बाद मूल्यवर्धन वाली खरीदारी के अवसरों का निवेशकों ने फायदा उठाया। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स आज पूरे दिन सकारात्मक रुख में रहा। इसने 32,992.21 अंक का उच्चस्तर भी छुआ। अंत में सेंसेक्स 352.03 अंक या 1.08 प्रतिशत के लाभ से 32,949.21 अंक पर बंद हुआ। एक नवंबर के बाद सेंसेक्स में यह एक दिन की सबसे ऊंची बढ़त है। उस दिन सेंसेक्स 387.14 अंक चढ़ा था। 30 नवंबर के बाद यह सेंसेक्स का सबसे ऊंचा बंद स्तर है। सेंसेक्स कल 205 अंक टूटा था। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा नीतिगत दरों में कटौती न करने और मुद्रास्फीति के अनुमान को बढ़ाने से बाजार में गिरावट आई थी। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 122.60 अंक या 1.22 प्रतिशत के लाभ से 10,166.70 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 10,182.65 से 10,061.90 अंक के दायरे में रहा। 25 मई के बाद निफ्टी में यह एक दिन की सबसे ऊंची बढ़त है। उस दिन निफ्टी 149.20 अंक चढ़ा था।
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य बाजार रणनीतिकार आनंद जेम्स ने कहा, ‘‘मुद्रास्फीति बढ़ने की आशंका के बीच रिजर्व बैंक के तटस्थ रुख से शेयरों में आकर्षण बना।’’ दूरसंचार, टिकाऊ उपभोक्ता सामान, बिजली, पूंजीगत सामान, वाहन, तेल एवं गैस तथा रीयल्टी सहित बीएसई के सभी वर्गों के सूचकांक लाभ में रहे। वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल के दाम तीन प्रतिशत गिरने के बाद 63 डॉलर प्रति बैरल पर आ गए। इससे सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों एचपीसीएल, बीपीसीएल तथा आईओसी के शेयरों में 1.83 प्रतिशत तक की बढ़त रही। शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार कल घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 995.11 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि विदेशी कोषों ने 1,217.92 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। सेंसेक्स की कंपनियों में भारती एयरटेल का शेयर 6.08 प्रतिशत तक चढ़ गया। अन्य कंपनियों में एशियन पेंट्स, मारुति सुजुकी, टाटा स्टील, बजाज आटो, एनटीपीसी, एलएंडटी, आईसीआईसीआई बैंक, हिंद यूनिलीवर, एसबीआई, टाटा मोटर्स, ल्यूपिन, अडाणी पोर्ट, हीरो मोटोकार्प, पावर ग्रिड और इन्फोसिस 3.29 प्रतिशत तक चढ़ गए। हालांकि, सनफार्मा, विप्रो, सिप्ला, टीसीएस तथा कोल इंडिया में नुकसान रहा। एशियाई बाजारों में जापान का निक्की 1.45 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 0.29 प्रतिशत चढ़ गया। हालांकि, शांगहाए कम्पोजिट 0.67 प्रतिशत नीचे आया। शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार ऊपर चल रहे थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें