हरनौत (नालंदा). हरनौत प्रखंड में है चौरिया ग्राम पंचायत. इस पंचायत में है राजकीय बुनियादी विघालय,गोकुलपुर. प्रथम से आठवीं कक्षा तक की पढ़ायी होती है.इस विघालय में चार गुरूजन है. इन्हीं चार गुरूजनों द्वारा 200 से अधिक विघार्थियों की जिंदगी बनायी जा रही है. खैर, जीवा के द्वारा 6 से 8 वीं के विघार्थियों को स्वच्छता अभियान के बारे में जानकारी दी गयी.व्यक्तिगत और सामाजिक स्वच्छता के घेरे में जानकारी दी गयी. एक सवाल के जवाब में विघार्थियों ने हाथ उठाकर कहा कि शौचालय जाने के पहले हाथ की सफाई करते हैं.गुरूजी ने कहा कि पहले सुनो, समझो और बोलो. गुरूजी ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के द्वारा शौचालय निर्माण के लिये प्रोत्साहन राशि दी जाती है. कथित राशि सीधे 12 हजार रू० आरटीजीएस के माध्यम से लाभुक के खाते में जमा करा दी जाती है. इतना सुनना था कि विघार्थीगण भड़क गये.कहने लगे कि शौचालय निर्माण में दलालों का प्रवेश हो गया है.ऐसे लोग बेढंग से शौचालय बना रहे हैं. इसके कारण लोग खुले में शौचक्रिया कर रहे हैं.जिससे वार्ड को ओडीएफ करने में दिक्कत हो रही है.
शनिवार, 9 दिसंबर 2017
बिहार : राजकीय बुनियादी विघालय,गोकुलपुर में स्वच्छता अभियान की जानकारी दी
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें