हैदराबाद 14 दिसम्बर, तेलंगाना में कोथागुडेम भदाद्री जिले में आज पुलिस और नवगठित उग्रवादी संगठन “सी पी बाता” के नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ में आठ नक्सली मारे गये। पुलिस सूत्रों ने बताया कि तेकुपल्ली के जंगल में सुबह साढ़े छह बजे नक्सलियों की बैठक चल रही थी, तभी पुलिस दल ने उन्हें घेर लिया और उनसे समर्पण करने के लिये कहा। इसी दौरान नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलायीं। दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ में आठ नक्सली मारे गये। इस घटना में पुलिस को कोई नुक्सान नहीं पहुंचा और पुलिस ने घटनास्थल से पांच हथियार बरामद किये। इन हथियारों में एक एसएलआर, दो आठ एमएम राइफल और दो एसबीबीएल गन शामिल हैं। इसके अलावा आठ बैग भी बरामद किए गए। मारे गये सभी आठ नक्सली मूल रुप से भाकपा-मा ले जनशक्ति गुट से जुड़े हुए थे। ये सभी जिले ठेकेदारों से बड़े पैमाने पर रंगदारी वसूलने में भी शामिल थे। मारे गये चार नक्सलियों की पहचान येत्ती कुमार उर्फ राखी, इसाम नरेश उर्फ सुदर्शन, आजाद और मधु के रुप में की गयी है। अभीतक चार अन्य की पहचान नहीं की जा सकी है और पुलिस का अभियान जारी था।
संजय
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें