पद से नहीं कृतियों से बड़ा होता है कद : राजनाथ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 9 दिसंबर 2017

पद से नहीं कृतियों से बड़ा होता है कद : राजनाथ

the-post-is-larger-than-the-masterpiece-height-rajnath
लखनऊ 09 दिसम्बर, युवाओं को देश के प्रति समर्पित रहने का आह्वान करते हुये केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि किसी भी व्यक्ति का कद उसके पद से नहीं बल्कि कृतियों से बड़ा होता है। लखनऊ विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में छात्रों को अच्छे और बुरे के बीच का फर्क समझाते हुये श्री सिंह ने कहा “ इंफोसिस और अलकायदा दोनो में युवा हैं, मगर दोनो में सोच का फर्क है। अलकायदा में काम करने वाले देश के लिए विनाशकारी बनते हैं, जबकि इंफोसिस में काम करने वाला युवा देश को विकास के शिखर पर पहुंचाने के लिये प्रयासरत रहता है। छात्रों को मर्यादा का पाठ पढ़ाते हुये केन्द्रीय मंत्री ने कहा “ मैंने छात्र रहते हुए कभी मर्यादाओं को नहीं तोड़ा। मैं भी बहुत तेज़ तर्रार छात्र रहा हूँ लेकिन कभी मर्यादाओं को नहीं तोड़ा। आज रावण नहीं राम की पूजा होती है। मैं देश का गृहमंत्री हूं, लेकिन मर्यादाओं को कभी तोड़ता नहीं हूं। जीवन में मर्यादाओं का पालन करने से इंसान बड़ा बनता है।” उन्होंने कहा “ कद को ऊंचा करने के साथ ही हमको नया मुकाम देने में गुरु की बड़ी भूमिका होती है। जीवन में हर पल गुरुओं के महत्व को हमें समझना चाहिए। मनुष्य के जीवन मे गुरु का बड़ा महत्व होता है। माता, पिता और गुरु से हमें संस्कार मिलते हैं। सभी को जीवन के हर मोड़ पर अपने माता-पिता के साथ गुरुओं का उल्लेख करना चाहिए। ज्ञान ही पर्याप्त नहीं संस्कार भी बहुत जरुरी है।

कोई टिप्पणी नहीं: