लॉस एंजिलस, 13 दिसम्बर, अमेरिका में टेलीविजन अकादमी ने 2018 एमी अवार्ड्स से पहले नियमों में कुछ बदलाव की घोषणा की है। अवार्ड की श्रेणियों में भी बदलाव किए गए हैं। 'वैराइटी डॉट कॉम' के अनुसार, वैराइटी स्पेशल और स्पेशल क्लास श्रेणी को वैराइटी स्पेशल (लाइव) और वैराइटी स्पेशल (प्री-रिकॉर्डिड) के रूप में नया रूप दिया गया है। वैराइटी स्पेशल (लाइव) में अवार्ड शो और वैराइटी स्पेशल (प्री-रिकॉर्डिड) में पहले से रिकॉर्ड किए गए स्पेशल शामिल हैं। पीरियड/फैन्टसी सीरीज के लिए कॉस्ट्यूम्स की श्रेणी को दो भागों में बांटा गया है- पीरियड कॉस्ट्यूम्स और फैन्टसी/साई-फाई कॉस्ट्यूम्स। नॉन फिक्शन प्रोग्रामिंग के निर्देशन के लिए पुरस्कार को भी दो भागों में बांटा गया है- डॉक्यूमेन्टरी/नॉन फिक्शन प्रोग्राम के लिए निर्देशन और रियेलटी पोग्राम के लिए निर्देशन। सीरीज के लिए साउंड एडिटिंग अवार्ड का भी दो भागों में विभाजन किया है - आधे घंटे की सीरीज (कॉमेडी/ड्रामा/एनीमेशन) के लिए साउंड एडिटिंग ओर एक घंटे की सीरीज के लिए साउंड एडिटिंग। एमी अवार्ड्स के लिए नियमों में हुए बदलावों की पूरी सूची अगले साल अकादमी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। अगले वर्ष 17 सितंबर को एमी अवार्ड्स आयोजित किए जाएंगे। एमी के मेजबान की घोषणा अभी नहीं हुई है।
बुधवार, 13 दिसंबर 2017
टीवी अकादमी ने 2018 एमी अवार्ड्स के लिए किया नियमों में बदलाव
Tags
# टीवी
# मनोरंजन
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें