विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 16 दिसंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 16 दिसंबर 2017

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 16 दिसंबर

रात्रि चैपाल में समस्याओं का हुआ निदान,  हितग्राही लाभांवित हुए

vidisha news
उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण (स्वतंत्र प्रभार) वन राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा ग्राम सलैया में शुक्रवार की रात को आयोजित चैपाल कार्यक्रम मेें शामिल हुए। राज्यमंत्री श्री मीणा ने आमजनों की समस्याओं को सुना और उनका निराकरण विभागोें के अधिकारियों के माध्यम से कराया गया। चैपाल में ही विभिन्न विभागों की हितग्राहीमूलक योजनाओं से मौके पर सुपात्रों को लाभंावित भी किया गया है। राज्यमंत्री श्री मीणा ने आमजनों से कहा क्षेत्र का सिंचित रकवा बढे इसके लिए सिंचाई परियोजनाओं से नहरो का निर्माण कार्य तीव्र गति से कराया जा रहा है। खासकर ऐसे ग्राम जो अभी तक सिंचाई से वंचित है। उन तक नहर पहुंचाने का कार्य कार्य योजना में सर्वोच्च प्राथमिकता से लिया गया है। उन्होंने ग्रामीणजनों से आव्हान किया कि वे शासन की हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ गांव के सुपात्रो को दिलाने में आगे आएं। उन्होेंने बताया कि ग्राम सलैया में 2022 तक ऐसे परिवार जिनके पास स्वंय का पक्का आवास नही है उन सबके लिए योजनाओं के तहत आवास दिलाए जाने की कार्यवाही पूर्ण की जाएगी। वर्तमान में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्राम के पचास हितग्र्राहियों को आवास स्वीकृत किए जाएंगे। राज्यमंत्री श्री मीणा ने कहा कि ग्रामों के बच्चे शिक्षित हो इसके लिए राज्य सरकार द्वारा शिक्षा पर विशेष बल दिया जा रहा है उन्होंने पालको, अभिभावको से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को स्कूल जरूर भेजे। साथ ही साथ स्कूल शिक्षा विभाग और बच्चो के लिए क्रियान्वित योजनाओं पर भी नजर रखे। इसी प्रकार उन्होंने कहा कि समय पर आंगनबाडी केन्द्र खुल रहा है कि नही और उनके माध्यम से दी जाने वाली सेवाएं बच्चों और गर्भवती माताओं को मिल रही है कि नही इस और भी नजर रखें। राज्यमंत्री श्री मीणा ने किसानो से कहा कि वे अपनी फसल का बीमा अनिवार्यतः कराएं। प्राकृतिक आपदा से फसल प्रभावित होने पर बीमा राशि सहारा देेने का काम करती है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जिले की सभी तहसीलो को सूखा घोषित किया गया है। अतः ग्रामों में रोजगारमूलक निर्माण कार्यो की आवश्यकता के अनुरूप कार्य शीघ्र ही शुरू कराए जाएंगे ताकि आमजनों को रोजगार मिल सकें। राज्यमंत्री श्री मीणा ने चैपाल कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणजनों से संवाद स्थापित कर शासकीय योजनाओं की प्रगति के साथ-साथ निर्माण कार्यो के संबंध में पूछताछ की। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा पेयजल आपूर्ति हेतु हेण्डपंप खनन कराने, गांव में बिजली सतत प्रदाय कराने, बीपीएल कार्ड जारी करने इत्यादि प्रमुख समस्याआंे से अवगत कराया गया। निराकरण के संबंध में नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को उनके द्वारा दिए गए है। चैपाल कार्यक्रम में ही राज्यमंत्री श्री मीणा ने योजनाओं से लाभांवित होने वाले हितग्राहियों को मौके पर सामग्री प्रदाय कर उन्हें लाभांवित किया। तदानुसार श्री रूपसिंह को आवास स्वीकृति का अधिकार पत्र, कर्मकार मण्डल की योजनाओं के तहत श्री मुकेश, श्री सुरेश और श्री भवानी को साइकिले प्रदाय की गई। इसके अलावा अनेक हितग्राहियों को भू-अधिकार पत्र एवं श्रवण यंत्र हितग्राहियों को प्रदाय किए। इससे पहले एसडीएम श्री रविशंकर राय ने रात्रि चैपाल आयोजन के उद्वेश्यों को रेखांकित करते हुए कहा कि दिन में मजदूर वर्ग मजदूरी के लिए इधर-उधर चला जाता है उनकी समस्याओं का अधिक से अधिक निराकरण हो साथ ही साथ सायंकाल प्रायःप्रायः सभी ग्रामवासी अपने घरों में रहते है ऐसी समय उनकी समस्याओं से अवगत होकर उनका निराकरण करना तथा उन्हें शासकीय योजनाओं की जानकारी देकर उनसे लाभांवित कराना प्रमुख उद्वेश्य है। रात्रिकालीन चैपाल कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के जिलाधिकारियों द्वारा विभागीय हितग्राहीमूलक योजनाओं की जानकरियां दी गई और उनका लाभ सुपात्र हितग्राही सुगमता से कैसे प्राप्त करें से अवगत कराया गया। रात्रि चैपाल कार्यक्रम स्थल पर जिला मीडिया प्रभारी श्री शैलेन्द्र ठाकुर, पूर्व जनपद अध्यक्ष श्री अरविन्द बघेल, श्री बलवीर सिंह बघेल के अलावा सलैया एवं समीपवर्ती ग्रामों के ग्रामीणजन तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।

राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस का आयोजन 24 को 

राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस का आयोजन जिले में 24 दिसम्बर को किया जाएगा। इसके लिए की जाने वाली तैयारियों के परिपेक्ष्य में कलेक्टर श्री अनिल सुचारी के द्वारा संबंधितों को पत्र प्रेषित किए गए है। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री मोहन मारू ने बताया कि उपभोक्ता अधिक से अधिक जागरूक हो इसके लिए जनजागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन जिला मुख्यालय के साथ-साथ विकासखण्ड स्तर पर आयोजित किए जाएंगे। आमजनों को जागरूक एवं सक्रिय उपभोक्ता की प्रेरणा देने हेतु कठपुतली एवं नुक्कड नाटको के माध्यम से संदेश दिया जाएगा। जिले की सभी स्वैच्छिक उपभोक्ता संगठनों के माध्यम से भी उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रमों सहभागिता निभाई जाएगी।

आवेदन आॅन लाइन दर्ज होंगे 

राज्य बीमारी सहायता योजना के आवेदन अब आॅन लाइन दर्ज करने की कार्यवाही स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से की जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने ततसंबंध में बताया कि गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाले हितग्राहियों के उपचार हेतु क्रियान्वित राज्य बीमारी सहायता निधि योजना अब आॅन लाइन प्रक्रिया के माध्यम से संचालित होगी। उन्होंने योजना का लाभ लेने हेतु संबंधित हितग्राहियों से आग्रह किया है कि वे कार्यालय में उपस्थित होते समय निम्नांकित दस्तावेंज अपने साथ अनिवार्य लाए ताकि आॅन लाइन प्रक्रिया की कार्यवाही त्वरित सम्पादित हो सकें। योजना का लाभ लेने हेतु स्वंय का बीपीएल कार्ड सूची, समग्र आईडी, आधार कार्ड, फोटो, उपचार संबंधी दस्तावेंज, सहमति/शपथ पत्र जमा करना अनिवार्य होगा। राज्य बीमारी सहायता निधि योजना के तहत आवेदन स्वीकृति होने के पश्चात् जिला चिकित्सालय मंे प्रति गुरूवार को आयोजित होने वाली मेडीकल बोर्ड के समक्ष मरीज को उपस्थित हो सकते है।

सुरक्षा हेतु सदैव तत्पर पुलिस

बालिकाओं एवं महिलाओं की सुरक्षा के लिए विदिशा पुलिस सदैव तत्पर है। आपातकाल स्थिति मेें सहायता प्राप्त के लिए आपातकालीन नम्बर पर सम्पर्क किया जा सकता है जिसके अनुसार महिला हेल्पलाइन हेतु 1090, चाईल्ड हेल्पलाइन के लिए 1098, डायल 100 सेवा हेतु 100, विदिशा पुलिस कंट्रोल रूम से सम्पर्क करने हेतु 9479999398 अथवा दूरभाष क्रमांक 07592-234254 पर त्वरित सम्पर्क किया जा सकता है। इसके अलावा महिला अपराध शाखा पुलिस मुख्यालय भोपाल के फेस बुक पेज पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। 

कोई टिप्पणी नहीं: