विदिशा : युवाओं ने ठाना है डेंगू जड़ से भागना है... - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 10 दिसंबर 2017

विदिशा : युवाओं ने ठाना है डेंगू जड़ से भागना है...

vidisha-youth-working-for-dengue
विदिशा में डेंगू  के मरीज बढ़ते ही जा रहे है...डेंगू लगातर अपने पैर पसार रहा है, डेंगू को विदिशा में जड़ से मिटाने के लिए युवाओं ने  बीड़ा उठाया है ....ग्रुप के युवा  लोगो को डेंगू से बचने के लिए बता रहे है उपाय, """और देखते ही देखते साफ हुआ करैया खेडा रोड"""  विदिशा के युवाओं का ग्रुप"चलो आज कुछ अच्छा करते है ग्रुप "ने विदिशा  में डेंगू के  बढ़ते हुए मरीजो को देखते हुए  "डेंगू वेर्सेस विदिशा "अभियान शुरू किया.... जिसका मकशद डेंगू मुक्त हो हमारा विदिशा...के  तहत  विदिशा के करैया खेड़ा रोड पर  एवं उसके समीप की सभी गलियो पर ग्रुप के सभी युवाओ  ने कीटनाशक  पाउडर का छिड़काव किया ,गलियो में पड़े हुए कचरे को साफ किया एवं वहां के रहवासियों को ड़ेंगू मलेरिया जैसी बीमारियों से बचने एवं आसपास के माहौल को स्वच्छ रखने का निवेदन एवं समझाइश दी....इस दौरान युवा अपने हाथों से कीटनाशक का छिड़काव करते नजर आए। स्वास्थ्य आकड़ो के अनुसार विदिशा  के हर दूसरे घर में एक न एक मरीज मलेरिया या ड़ेंगू जैसी खतरनाक बीमारियों से ग्रसित है इसलिए युवाओं ने आज स्वयं पहल करते हुए सारे विदिशा को डेंगू मुक्त करने का प्रण लिया है... जिसकी शुरुआत आज करैया खेड़ा रोड से की तत्पश्चात विदिशा की सारी बस्तियों एवम नालियों की साफ सफाई एवम कीटनाशक का छिड़काव किया जाएगा....एवम ग्रुप ने विदिशा के हर नागरिक से अपील भी कि वह  अपने आसपास का वातावरण साफ स्वच्छ रखे ।एवम पानी इकट्ठा न होने दे...

कोई टिप्पणी नहीं: