नयी दिल्ली 10 दिसंबर, ‘दंगल’ कलाकार जायरा वसीम के साथ कल विमान में कथित छेड़छाड़ के प्रयास के मामले में विमानन कंपनी ‘विस्तारा’ ने घटना की प्रारंभिक रिपोर्ट नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) को सौंप दी है। ‘विस्तारा’ ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि उसने आज डीजीसीए को घटना की प्रारंभिक रिपोर्ट और पुलिस को सभी आवश्यक रिकार्ड उपलब्ध करा दिए। कंपनी ने घटना पर खेद जताते हुए कहा है कि उसके वरिष्ठ अधिकारी जायरा से मिलने के लिए मुंबई रवाना हो चुके हैं। इससे पहले नागरिक उड्डयन मंत्रालय और डीजीसीए के सूत्रों के मुताबिक सरकार ने कल जायरा के साथ विमान में कथित छेड़छाड़ के प्रयास के मामले पर ‘विस्तारा’ से विस्तृत रिपोर्ट मांगी थी। यह मामला उस समय सामने आया, जब जायरा ने अपने इंस्टाग्राम एकाउन्ट पर अपनी गालों पर आंसू लिए एक वीडियो पोस्ट जारी किया, जिसमें एयर विस्तारा के विमान में उसके साथ हुई छेड़खानी की घटना का विस्तार से उल्लेख है। घटना के बाद विस्तारा ने अपने अाधिकारिक ट्विटर पर कहा था, “हमने इस मामले की रिपोर्ट देख ली है। हम इसकी विस्तार से जांच कर रहे हैं और जायरा से हर मामले में सहयोग करेंगें। ऐसे व्यवहार के लिए हम कोई सहानुभूति नहीं रखते।”
रविवार, 10 दिसंबर 2017
विस्तारा ने जायरा मामले में डीजीसीए को रिपोर्ट सौंपी
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें