किसानों के साथ सौतेला व्यवहार क्यों : राहुल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 8 दिसंबर 2017

किसानों के साथ सौतेला व्यवहार क्यों : राहुल

why-the-step-meal-with-farmers-rahul
नयी दिल्ली 07 दिसंबर, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कृषि के मुद्दों पर घेरते हुए सवाल किया कि गुजरात में किसानों के साथ सौतेला व्यावहार क्यों किया जा रहा है। श्री गांधी ने ट्विटर पर नौवां सवाल उठाते हुए कहा कि खेती को ‘गब्बर सिंह’ के कारण नुकसान हो रहा है। कांग्रेस नेता ने वस्तु एवं सेवा कर प्रणाली को लागू करने में आयी दिक्कतों का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री को ‘गब्बर सिंह’ कहा था।  श्री गांधी ने कहा कि किसानों को न तो उनकी उपज का उचित मूल्य मिल रहा है और न ही उनका ऋण माफ किया जा रहा है। किसानों को कृषि बीमा के दावों का भुगतान भी नहीं हुआ है और उनको सिंचाई के लिए टयूबवेल भी नहीं दी जा रही है।  कांग्रेस नेता ने कहा कि किसानों से उनकी जमीनें छीनी जा रही है और ‘अन्नदाता’ बेराेजगार हो रहा है। प्रधानमंत्री को बताना चाहिए कि किसानों के साथ सौतेला बर्ताव क्यों किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: