नयी दिल्ली,17 दिसंबर, गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने महिलाओं की सुरक्षा काे अहम बताते हुए कहा है कि यह एक तरह से मानवता की रक्षा से भी बढ़कर है इसलिए इसपर सबसे पहले ध्यान दिया जाना चाहिए। श्री सिंह ‘महिला सुरक्षा और लैंगिक समानता’ के प्रति लोगों को जागरूक करने उद्देश्य से यहां आज अायोजित दौड़ ‘रन फार लाडली हॉफ मैराथन’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के अवसर पर बोल रहे थे। इस दौड़ का आयोजन दिल्ली पुलिस और गैर-सरकारी संगठन लाडली फाउंडेशन ने मिलकर किया था। इसमें हजारों की संख्या में स्कूल और कॉलेज के छात्र, बहुराष्ट्रीय कंपनियों के कर्मचारी और पेशेवर धावक शामिल हुये। लाड़ली फाउंडेशन ने अगले पाँच साल में देश में एक करोड़ 'लाडली रक्षक' तैनात करने का लक्ष्य रखा है। श्री सिंह ने देश में महिलाओं के प्रति सोच में बदलाव की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि महिलाएं समाज का मजबूत आधार हैं वह जितना मजबूत होंगी समाज की नींव भी उतनी ही सशक्त बनेगी। महिलाओं के प्रति सम्मान की भावना शिक्षा में समाहित की जानी चाहिए। उन्होंने इस दिशा में लाड़ली फाउंडेशन के प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर उपस्थित दिल्ली के पुलिस उपायुक्त अमूल्य पटनायक ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराधों को रोकना पुलिस की सबसे बड़ी चिंता और जिम्मेदारी है। महिला सुरक्षा के प्रति जनजागरुकता बहुत अहमियत रखती है। ऐसे कार्यक्रमों का आयेाजन होते रहना चाहिए। जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से आरंभ हुयी यह दौड़ कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क में समाप्त हुयी। दौड़ में शामिल लेागों को महिलाओं के खिलाफ अपराधों को निर्भीकता से रोकने में मदद करने के लिए 'लाडली रक्षक' बनने का संकल्प दिलाया गया। इस अवसर पर दिल्ली पुलिस की आेर से स्किल इंडिया अभियान के तहत कौशल विकास के लिए झुग्गी बस्तियों में रहने वाले 15 हजार बेरोजगार युवकों के पंजीकरण की भी व्यवस्था की गयी। इक्कीस, पन्द्रह और पांच किलोमीटर की तीन श्रेणियों में आयोजित इस दौड़ काे पूरी करने वाले पहले 15 प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार राशि, एक ट्रॉफी और ऑनलाइन प्रमाणपत्र प्रदान किया गया।
रविवार, 17 दिसंबर 2017
महिलाओं की सुरक्षा सबसे अहम : राजनाथ
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें