महिलाओं की सुरक्षा सबसे अहम : राजनाथ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 17 दिसंबर 2017

महिलाओं की सुरक्षा सबसे अहम : राजनाथ

women-security-important-rajnath
नयी दिल्ली,17 दिसंबर, गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने महिलाओं की सुरक्षा काे अहम बताते हुए कहा है कि यह एक तरह से मानवता की रक्षा से भी बढ़कर है इसलिए इसपर सबसे पहले ध्यान दिया जाना चाहिए। श्री सिंह ‘महिला सुरक्षा और लैंगिक समानता’ के प्रति लोगों को जागरूक करने उद्देश्य से यहां आज अायोजित दौड़ ‘रन फार लाडली हॉफ मैराथन’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के अवसर पर बोल रहे थे।  इस दौड़ का आयोजन दिल्ली पुलिस और गैर-सरकारी संगठन लाडली फाउंडेशन ने मिलकर किया था। इसमें हजारों की संख्या में स्कूल और कॉलेज के छात्र, बहुराष्ट्रीय कंपनियों के कर्मचारी और पेशेवर धावक शामिल हुये। लाड़ली फाउंडेशन ने अगले पाँच साल में देश में एक करोड़ 'लाडली रक्षक' तैनात करने का लक्ष्य रखा है।  श्री सिंह ने देश में महिलाओं के प्रति सोच में बदलाव की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि महिलाएं समाज का मजबूत आधार हैं वह जितना मजबूत होंगी समाज की नींव भी उतनी ही सशक्त बनेगी। महिलाओं के प्रति सम्मान की भावना शिक्षा में समाहित की जानी चाहिए। उन्होंने इस दिशा में लाड़ली फाउंडेशन के प्रयासों की सराहना की।  इस अवसर पर उपस्थित दिल्ली के पुलिस उपायुक्त अमूल्य पटनायक ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराधों को रोकना पुलिस की सबसे बड़ी चिंता और जिम्मेदारी है। महिला सुरक्षा के प्रति जनजागरुकता बहुत अहमियत रखती है। ऐसे कार्यक्रमों का आयेाजन होते रहना चाहिए।  जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से आरंभ हुयी यह दौड़ कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क में समाप्त हुयी। दौड़ में शामिल लेागों को महिलाओं के खिलाफ अपराधों को निर्भीकता से रोकने में मदद करने के लिए 'लाडली रक्षक' बनने का संकल्प दिलाया गया। इस अवसर पर दिल्ली पुलिस की आेर से स्किल इंडिया अभियान के तहत कौशल विकास के लिए झुग्गी बस्तियों में रहने वाले 15 हजार बेरोजगार युवकों के पंजीकरण की भी व्यवस्था की गयी। इक्कीस, पन्द्रह और पांच किलोमीटर की तीन श्रेणियों में आयोजित इस दौड़ काे पूरी करने वाले पहले 15 प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार राशि, एक ट्रॉफी और ऑनलाइन प्रमाणपत्र प्रदान किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: