- ए॰आई॰एस॰एफ॰, काॅलेज आॅफ काॅमर्स में छात्रों ने माल्यार्पण व सभा आयोजित की।
पटना:- आॅल इण्डिया स्टूडेन्ट्स फेडरेशन के छात्रों ने आज युवा दिवस के मौके पर स्वामी विवेकानन्द की तस्वीर पर माल्यार्पण व सभा आयोजित किया। काॅलेज आॅफ काॅमर्स, आट्र्स एण्ड साइंस में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए ए॰आई॰एस॰एफ॰ के राज्य सचिव सुशील कुमार ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द के विचारों की अपहरण कर काफी संकीर्ण तौर पर प्रस्तुत करने की कोशिश में कुछ खास लोग कर रहे हैं। जबकि स्वामी विवेकानन्द धार्मिक कुरीतियों, अंधविश्वास के खिलाफ थे। वे गैरबराबरी पर आधारित व्यवस्था के खिलाफ समाजवादी समाज बनाने को प्रयासरत थे। काॅलेज प्राॅक्टर प्रो॰ मनोज कुमार ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द के विचारों से स्वस्थ शरीर, मन एवं चारित्रिक तौर पर मजबूत बनने की प्रेरणा मिलती है। अध्यक्षता करते हुए राज्य कार्यकारिणी सदस्य महेश कुमार ने कहा कि शिकागो मंे आयोजित धर्मसम्मेलन में बहनों एवं भाइयों शब्द उच्चारित किया। जिसका मतलब है वे महिला-पुरुष बराबरी चाहते थे और भारत की संस्कृति में महिलाओं का स्थान पुरुषों से पहले है। वे विश्वबंधुत्व की चाहत रखते थे। सभा को प्रतियोगी परीक्षार्थी संघ के राज्य संयोजक सुभाष पासवान ने कहा कि तबतक मत रुको जबतक मंजिल प्राप्त न हो जाए। इसको स्वामी जी ने प्रभुसत्ता दिया था। पटना जिला परिषद् के विकास कुमार, राज्य परिषद् सदस्य रजनीश कुमार, मनीष कुमार, रजनीश, सुधीर, डिम्पी कुमारी, मुस्कान कुमारी, पिन्टु, अरविन्द, दीपक, कौशिन प्रवीण, रिंकी, राजा, रोहित, विवेकानन्द, जितेन्द्र, राॅकी, नीतीश, कुंदन, सूर्यकांत, रविकांत, माजिद मोहम्मद, कौशल, संजीत, कुमारी स्वीटी, पूजा कुमारी, सूरज, नीतू कुमारी, चंचल कुमारी, रविश, संजय कुमार मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें