बक्सर 12 जनवरी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले पर आज ग्रामीणों ने पथराव किया जिसमें जनता दल यूनाइटेड(जदयू) के विधायक ददन सिंह यादव उर्फ ददन पहलवान के अलावा कई अन्य घायल हो गये। जदयू के बक्सर से विधायक ददन सिंह यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री कुमार अपनी विकास समीक्षा यात्रा के चौथे चरण के तहत आज बक्सर जिले के नंदन पंचायत के दौरे पर थे तभी ग्रामीणों ने उनके काफिले को देखते ही पथराव कर दिया। ग्रामीण गांव में विकास कार्य नहीं किये जाने से नाराज थे और इसी को लेकर उनके काफिले पर पथराव किया। हालांकि ग्रामीण जब पथराव कर रहे थे तभी मुख्यमंत्री का काफिला तेजी से गुजर गया जिससे वह बाल-बाल बच गये लेकिन काफिले के पीछे कुछ वाहनों के शीशे टूट गये। विधायक ने बताया कि इस घटना में वह घायल हुए हैं और उनका इलाज चल रहा है। पथराव में कुछ अन्य लोग भी घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के प्रयास के कारण ही नंदन गांव में बिजली, पानी और सड़क का निर्माण हो सका है। बक्सर विधानसभा क्षेत्र के लगभग सभी गांवों में आधारभूत संरचना और सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी हैं। उन्होंने पथराव की इस घटना को दुखद बताया है। इस बीच पुलिस सूत्रों ने बताया कि वीडियो फुटेज देखा जा रहा है और उसके आधार पर दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी ।
शनिवार, 13 जनवरी 2018
नीतीश के काफिले पर पथराव
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें