ढाका 12 जनवरी, बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने दूसरे कार्यकाल के चार साल पूरे होने के अवसर पर आज राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि सत्तारूढ़ सरकार अपनी सफलता और असफलताओं का मूल्यांकन करेगी। सुश्री हसीना ने आज शाम टेलीविजन पर प्रसारित अपने संबोधन में कहा कि उनकी सरकार भूतकाल में की गई गलतियों को ठीक करते हुए अपनी सफलता और असफलताअों का मूल्यांकन कर आगे की ओर बढ़ेगी।
उन्होंने कहा कि बंगलादेश विकास के मार्ग पर तेजी से बढ़ रहा है जहां से पीछे मुड़कर देखना संभव नहीं और उम्मीद जताई कि वर्तमान तथा भविष्य की पीढ़ियां सभी बाधाओं को पार करते हुए देश को समृद्धि और प्रगति के पथ पर ले जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें