मधुबनी : प्रखंड विकास पदाधिकारी ने वार्ड सदस्यों के साथ एक बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 12 जनवरी 2018

मधुबनी : प्रखंड विकास पदाधिकारी ने वार्ड सदस्यों के साथ एक बैठक

bdo-andhrathadi-pook-meeting
अंधराठाढी/ मधुबनी (मोo आलम अंसारी) अंधराठाढ़ी। प्रखंड परिसर स्थित बीआरसी भवन में शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी ने वार्ड सदस्यों के साथ एक बैठक की। सात निश्चय योजना और बल विवाह और दहेज उन्नमूलन को लेकर प्रस्तावित मानव श्रृंखला का सफल आयोजन बैठक का मुख्य एजेंडा था। बीडीओ आलोक कुमार शर्मा ने वार्ड सदस्यों से मानव श्रृंखला में सहयोग देने का आग्रह किया। साथ ही उन्होंने सात निश्चय योजना के कार्यान्वयन के तरीकों से अवगत कराया तथा मानव श्रृंखला बाबत दिशा निर्देश दिया। बताते चलें कि प्रखंड मुखिया महासंघ ने 21 जनवरी को प्रस्तावित मानव श्रृंखला का विरोध करने का फैसला किया है बैठक में मानव निर्माण श्रृंखला की सफलता को लेकर सभी पहलुओं पर बारीकी से बिचार विमर्श किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ आलोक कुमार शर्मा ने कहा इस अभियान में सभी अधिकारी, कर्मी, आशा, सेविकाएं, शिक्षक, शिक्षकाएं, टोला सेवक, साक्षरता कर्मी, स्कूली बच्चे व ग्रामीण शामिल होंगे। श्री शर्मा ने इस मुद्दे की गंभीरता, सरकार की कोशिश एवं बेहतर समाज निर्माण में इसकी भूमिका को रेखांकित किया। वार्ड संघ के प्रखंड अध्यक्ष मो आलम ने इसके सफल आयोजन के लिए सभी से भी मदद की अपील की। उन्होंने इस अभियान में प्रखंड प्रशासन को सभी वार्ड सदस्यों से भरपूर सहयोग मिलने का भरोषा दिया। बैठक में कार्यकरणी सदस्य मंगल साफी, कमलेश झा, गोपाल यादव, अबध नारायण सिंह, रामधनी देवी, ओम प्रकाश, लजीना खातून, इंदु देवी, विशेश्वर यादव, अशोक कामत,मदन कुमार राजेंद्र राम, संतोष सदाय ,मिथलेश कुमार,जगदेव यादव, सहाती देवी, शुकदेव राम, तिलाय कामत, ललित कुमार आदि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: