अंधराठाढी/मधुबनी (मोo आलम अंसारी) अंधराठाढ़ी। शिक्षक दिगंबर झा की बरामदगी में हो रहा विलंब से यहां के व्यवसायीआक्रोशित हैं। स्थानीय व्यवसायी कल्याण समिति ने इस बाबत शुक्रवार को एक बैठक की। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष नवीन कुमार राय ने की। बैठक में इस घटना को लेकर दुख और क्षोभ प्रगट किया। इसी बात को लेकर व्यवसायियों का एक शिष्यमंडल सचिव अमोद कुमार मेहता के नेतृत्व में थानाध्यक्ष से मिलकर अपनी चिंता से उन्हें अवगत कराया। डॉ चंद्रशेखर झा, तिलाई पंडित, दुलीचन्द्र महतो, वसन्त कुमार मिश्रा, उमेश पांडेय, सूबेदार कृष्णदेव यादव, विजय महतो, रामानुज राय, निजामुद्दीन अंसारी आदि इस शिष्यमंडल में शामिल थे। शिष्यमंडल ने पुलिस से अपहृत शिक्षक की जल्द से जल्द सुरक्षित बरामदगी के लिए कहा। थानाध्यक्ष रामचंद्र मंडल ने लोगों को पुलिस के ऊपर भरोषा रखने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने अपराधियों के संभावित कई ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि जल्द से जल्द इस कांड का उद्भेदन कर लिया जाएगा। इस शिष्यमंडल में शामिल के लोगो के अनुसार समिति ने पुलिस को 2 दिनों का समय दिया है। उन्होंने पुलिस से कहा कि इसके बाद वे आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।प्रखंड मुखिया महासंघ ने भी अपहरण कांड को लेकर दुख व्यक्त किया है। मुखिया महासंघ ने एक बैठक कर इस घटना को निंदनीय बताया। साथ ही संघ ने इस घटना के उद्भेदन में पुलिस प्रशासन को और अधिक सक्रिय होने की मांग की। स्थानीय सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ता और आम लोग भी इस घटना को लेकर अपना दुख जता चुके है।
शुक्रवार, 12 जनवरी 2018
मधुबनी : शिक्षक की बरामदगी में हो रहा विलंब से यहां के व्यवसायी आक्रोशित
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें