नयी दिल्ली 11 जनवरी, मालदीव के राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन के विशेष दूत के रूप में आये विदेश मंत्री डॉ मोहम्मद असीम ने आज यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की और उन्हें भरोसा दिलाया कि मालदीव “भारत पहले” की नीति के साथ नयी दिल्ली के साथ अपने रिश्तों को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार डॉ. असीम ने दोपहर बाद श्री मोदी से मुलाकात की और अपने राष्ट्रपति की ओर से श्री मोदी को मालदीव आने का निमंत्रण दिया जिसे श्री मोदी ने स्वीकार कर लिया। सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री और डॉ. असीम ने भारत एवं मालदीव के बीच साझा इतिहास, संस्कृति एवं हिंद महासागर में साझा समुद्री हितों के कारण घनिष्ठ रिश्तों पर बातचीत की। डाॅ. असीम ने ‘भारत पहले’ की नीति के साथ नयी दिल्ली से घनिष्ठ संबंध बनाये रखने के अपने देश के संकल्प को दोहराया और कहा कि मालदीव भारत के साथ अपने रिश्तों को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है। श्री मोदी ने भी कहा कि भारत अपने निकटतम पड़ोसी मालदीव की प्रगति एवं सुरक्षा में हमेशा से एक विश्वसनीय समर्थक एवं साझेदार रहेगा। डॉ. असीम ने मालदीव के राष्ट्रपति की ओर से श्री मोदी को शुभकामनाएं प्रेषित कीं और उन्हें माले आने का निमंत्रण दिया। श्री मोदी ने निमंत्रण स्वीकार करते हुए उन्हें उचित समय पर आने का आश्वासन दिया। इससे पहले उन्होंने श्रीमती स्वराज से मुलाकात की और दोनों देशों के बीच विकासात्मक साझेदारी को मज़बूत करने और रक्षा एवं सुरक्षा सहयोग बढ़ाने पर बल दिया। श्रीमती स्वराज ने भी मालदीव को भारत की पड़ोसी पहले की नीति में निहित क्षमता का पूरा दोहन किये जाने का भरोसा दिलाया।
शुक्रवार, 12 जनवरी 2018
मालदीव के विदेश मंत्री ने की मोदी, सुषमा से मुलाकात
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें