नयी दिल्ली 12 जनवरी, केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज अाश्वस्त किया कि सीमाओं तथा निकटवर्ती क्षेत्रों में ढांचागत सुविधाओं के लिए पैसे की कमी आड़े नहीं आने दी जायेगी। श्री सिंह ने आज यहां मिलिट्री इंजीनियर सर्विस बिल्डर्स एसोसिएशन के 43 वें वार्षिक दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहा कि सरकार लंबे समय से लटकी पड़ी सामरिक रूप से महत्वपूर्ण परियाेजनाओं के लिए वन और पर्यावरण संबंधी प्रस्तावों को जल्द मंजूरी देगी। गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इन परियोजनाओं को पूरा करने पर जोर दिया है और राष्ट्र हित में इन परियोजनाओं की मंजूरी में ढील दी जायेगी। उन्होंने कहा कि सामरिक महत्व के ढांचे को बनाने में निजी- सार्वजनिक भागीदारी मॉडल की भूमिका महत्वपूर्ण है। सरकार ने सड़कों के निर्माण के लिए सात लाख करोड रूपये की लागत से वर्ष 2017 से 2022 तक की एक महत्वाकांक्षी परियोजना पर काम शुरू किया है। इसके तहत 2000 किलोमीटर लंबी सड़क बनायी जायेगी। श्री सिंह ने सशस्त्र सेनाओं और केन्द्रीय पुलिस बलों से सीमा पर ढांचागत सुविधाओं के लिए बेहतर तालमेल बनाने को भी कहा ।
शनिवार, 13 जनवरी 2018
सीमाओं पर आधारभूत ढांचे के लिए पैसे की कमी नहीं : राजनाथ
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें