सीमाओं पर आधारभूत ढांचे के लिए पैसे की कमी नहीं : राजनाथ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 13 जनवरी 2018

सीमाओं पर आधारभूत ढांचे के लिए पैसे की कमी नहीं : राजनाथ

no-shortage-of-funds-for-infrastructure-on-borders-rajnath
नयी दिल्ली 12 जनवरी,  केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज अाश्वस्त किया कि सीमाओं तथा निकटवर्ती क्षेत्रों में ढांचागत सुविधाओं के लिए पैसे की कमी आड़े नहीं आने दी जायेगी। श्री सिंह ने आज यहां मिलिट्री इंजीनियर सर्विस बिल्डर्स एसोसिएशन के 43 वें वार्षिक दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहा कि सरकार लंबे समय से लटकी पड़ी सामरिक रूप से महत्वपूर्ण परियाेजनाओं के लिए वन और पर्यावरण संबंधी प्रस्तावों को जल्द मंजूरी देगी। गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इन परियोजनाओं को पूरा करने पर जोर दिया है और राष्ट्र हित में इन परियोजनाओं की मंजूरी में ढील दी जायेगी। उन्होंने कहा कि सामरिक महत्व के ढांचे को बनाने में निजी- सार्वजनिक भागीदारी मॉडल की भूमिका महत्वपूर्ण है। सरकार ने सड़कों के निर्माण के लिए सात लाख करोड रूपये की लागत से वर्ष 2017 से 2022 तक की एक महत्वाकांक्षी परियोजना पर काम शुरू किया है। इसके तहत 2000 किलोमीटर लंबी सड़क बनायी जायेगी। श्री सिंह ने सशस्त्र सेनाओं और केन्द्रीय पुलिस बलों से सीमा पर ढांचागत सुविधाओं के लिए बेहतर तालमेल बनाने को भी कहा ।

कोई टिप्पणी नहीं: