मधुबनी, 12 जनवरी, श्री हुक्मदेव नारायण की अध्यक्षता में डी.आर.डी.ए. सभागार में शुक्रवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति से संबंधित जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में अध्यक्ष द्वारा मधुबनी जिलान्तर्गत मुख्य-मुख्य सड़क पर ब्लैक स्पाॅट को चिन्हित कर वहां सांकेतिक रिफलेक्टर लगाने एवं उक्त स्थल पर लोगों में जागरूकता लाने के उद्देष्य से अन्य निर्माण कार्य हेतु प्राक्कलन तैयार कर विभाग को स्वीकृंित हेतु भेजने का निदेष दिया गया। श्री सुजीत कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी,मधुबनी द्वारा बताया गया कि पूर्व में सभी अनुमंडल पदाधिकारी से अपने-अपने अनुमंडल से दो-दो ब्ल्ैक स्पाॅट को चिन्हित कर प्रतिवेदन भेजने को कहा गया था। जिसमें से सभी अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा चिन्हित ब्लैक स्पाॅट को उपलब्ध करा दिया गया है। इसमें से प्राथमिकता के आधार पर प्रत्येक अनुमंडल से एक-एक ब्लैक स्पाॅट को चिन्हित कर विभाग को प्राक्कलन की स्वीकृति हेतु प्रस्ताव भेजा गया है। बैठक में श्री रामलखण राम रमण, माननीय, माननीय विधायक श्री सीताराम यादव, माननीय विधायक, श्री लक्ष्मेष्वर राय, माननीया विधायिका श्रीमती गुलजार देवी, श्रीमती षीला देवी, अध्यक्ष जिला परिषद,श्री दुर्गानंद झा, अपर समाहत्र्ता, मधुबनी, श्री अमरनाथ झा, सिविल सर्जन, मधुबनी, श्री मुन्ना ठाकुर, श्री राहुल पूर्वे, श्री श्रवण पूर्वे, समेत अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे। तत्पष्चात जिला पदाधिकारी द्वारा खनन विभाग के टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सभी कार्यपालक अभियंताओं को वैसे ही गाड़ी से बालू तथा गिट्टी की ढ़ुलाई करने का निदेष दिया गया जिसमें जीपीएस और डिजिटल लाॅक की सुविधा उपलब्ध हो। श्री विनोद कुमार पंकज, प्रभारी जिला खनन पदाधिकारी, मधुबनी द्वारा बताया गया कि बालू के बफर स्टाॅक के लिए पंडौल एवं रहिका के बीच में स्थल को चिन्हित किया गया है। जिसमें 1 लाख सीएफटी तक बालू का स्टाॅक किया जा सकता है। उन्होने बताया कि मिट्टि खनन के प्रस्ताव की स्वीकृति के लिए कुल 19 प्रस्ताव आया है। जिस पर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। जिला पदाधिकारी सकरी के समीप पत्थर का बफर स्टाॅक हेतु स्थल का चयन करने की व्यवस्था करने का निदेष दिया गया।
शुक्रवार, 12 जनवरी 2018
मधुबनी : सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें