पटना 12 जनवरी, बिहार में कई दिनों से जारी कड़ाके की ठंड के बाद आज हल्की धूप निकलने से लोगों को जहां थोड़ी राहत मिली वहीं कोहरे के कारण कई ट्रेनें अभी भी विलंब से चल रही हैं। मौसम विभाग से यहां मिली सूचना के अनुसार पटना, गया, भागलपुर, पूर्णिया समेत मध्य बिहार के कई जिलों में आज भी कोल्ड डे रहा। कल दिनभर धूप नहीं निकलने और पछुआ हवा के कारण ठिठुरन भरी ठंड से परेशान रहे लोगों ने आज दिन चढ़ने के बाद हल्की धूप निकलने से थोड़ी राहत महसूस की है। इसके अलावा सीमांचल एवं कोसी क्षेत्र के जिलों में भी हल्की धूप निकलने से दिन के समय कनकनी में जहां थोड़ी कमी आयी है वहीं शाम ढलने के बाद फिर से लोग ठंड से परेशान रहे। अगले 48 घंटे में सुबह के समय घना कोहरा बने रहने का पूर्वानुमान है।
विभाग के अनुसार, रात के समय तापमान में गिरावट होने की संभावना है। बर्फीली हवा के कारण बिहार के अधिकांश इलाकों में ठंड की संभावना जतायी गयी है। इसी तरह सुबह के समय कोहरे के कारण दृश्यता भी कम आंकी गयी है। अधिकतम तापमान गिरने से मौसम सर्द रह रहा है। ठंड के कारण पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान में रह रहे छोटे ओर बड़े वन्य प्राणियों को इन दिनों भारी कठिनाई हो रही है। हालांकि वन एवं पर्यावरण विभाग की ओर से जानवरों के लिए उनके पिंजरे के पास ब्लोअर लगाया गया है। इस बीच मौसम विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि पटना का अधिकतम तापमान 15.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 07.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं, गया का अधिकतम 18.0 डिग्री एवं न्यूनतम 10.0 डिग्री, भागलपुर का अधिकतम 16.0 डिग्री और न्यूनतम 06.8 डिग्री तथा पूर्णिया का अधिकतम 17.0 तथा न्यूनतम तापमान 05.8 डिग्री सेल्सियस रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें