नयी दिल्ली, 12 जनवरी, दिल्ली सुल्तांस टीम के सुल्तान और दो बार के ओलम्पिक पदक विजेता सुशील कुमार अपनी चोट से नहीं उबर पाने के कारण प्रो रेसलिंग लीग के तीसरे सत्र में पदार्पण नहीं कर पाए और उनकी टीम को हरियाणा हैमर्स के हाथों 2-5 से हार का सामना करना पड़ा। हरियाणा ने छह मैचों तक 4-2 की अपराजेय बढ़त बना ली थी। हालांकि चार मैचों तक मुकाबला 2-2 की बराबरी पर था लेकिन हरियाणा ने इसके बाद लगातार तीन मैच जीतकर मुकाबला अपने पक्ष में कर लिया। हरियाणा की यह लगातार दूसरी जीत है जबकि दिल्ली को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा। पहले मुकाबले में ब्लॉक होने वाले दिल्ली सुल्तान के सुशील एकबार फिर मैट पर नहीं उतर सके जिससे दर्शकों को भारी निराशा हुई। सुशील चोट की वजह से इस मुकाबले में नहीं खेलने उतरे। वह पहले दो संस्करण में नहीं खेले थे और उनका लीग में अब तक पदार्पण नहीं हो पाया है।
शुक्रवार, 12 जनवरी 2018
सुशील फिर नहीं उतरे, हरियाणा ने दिल्ली को पीटा
Tags
# खेल
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
खेल
Labels:
खेल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें