बिहार : बेगूसराय में माले नेता गणेश महतो पर जानलेवा हमला. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 12 जनवरी 2018

बिहार : बेगूसराय में माले नेता गणेश महतो पर जानलेवा हमला.

  • सामंती-अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर: माले

ttack-on-cpi-ml-leader-begusarai
पटना 12 जनवरी, भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि भाजपा-नीतीश राज में सामंती-अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है और वे पूरी तरह से बेखौफ हो चुके हैं. सामंती-अपराधियों ने बेगूसराय जिले के वीरपुर थाना क्षेत्र के नौला गाँव में भाकपा-माले कार्यकर्ता कॉमरेड गणेश महतो पर जानलेवा हमला किया. उनकी स्थिति बेहद नाजुक है और जीवन-मौत से जूझ रहे हैं. सामंती-अपराधियों को भाजपा-जदयू का राजनीतिक संरक्षण हासिल है. उन्होंने आगे कहा कि दरअसल बेगूसराय जिले में भाकपा-माले ने भूमि अधिकार आंदोलन के तहत सैकड़ांे भूमिहीन दलित-गरीबों को गैरमजरूआ व सीलिंग से फाजिल जमीन पर बसाया है और लड़कर गरीबो को सरकार के द्वारा जमीन का पर्चा भी दिलाया है. लेकिन उक्त जमीन पर पहले से गाँव के सामंती जमींदारों का कब्जा रहा है. सामंती गुंडे भाजपा-जदयू के संरक्षण में गरीब पर्चाधारियो को जमीन से बेदखल करने की मुहिम चला रखी है. जिसका सशक्त प्रतिरोध कर कॉमरेड गणेश महतो सामंती-जमींदारों की राह का रोड़ा बने हुए थे. इसी वजह से गुरुवार की सुबह गणेश महतो जब अपने घर के पास बैठकर अलाव जला रहे थे तभी चार अपराधी वहां आ धमके और अंधाधुंध गोलियां बरसाने लगे जिसमे कॉमरेड गणेश को तीन गोलियां लगी है. भाकपा-माले ने सभी अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की है.

कोई टिप्पणी नहीं: