- सामंती-अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर: माले
पटना 12 जनवरी, भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि भाजपा-नीतीश राज में सामंती-अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है और वे पूरी तरह से बेखौफ हो चुके हैं. सामंती-अपराधियों ने बेगूसराय जिले के वीरपुर थाना क्षेत्र के नौला गाँव में भाकपा-माले कार्यकर्ता कॉमरेड गणेश महतो पर जानलेवा हमला किया. उनकी स्थिति बेहद नाजुक है और जीवन-मौत से जूझ रहे हैं. सामंती-अपराधियों को भाजपा-जदयू का राजनीतिक संरक्षण हासिल है. उन्होंने आगे कहा कि दरअसल बेगूसराय जिले में भाकपा-माले ने भूमि अधिकार आंदोलन के तहत सैकड़ांे भूमिहीन दलित-गरीबों को गैरमजरूआ व सीलिंग से फाजिल जमीन पर बसाया है और लड़कर गरीबो को सरकार के द्वारा जमीन का पर्चा भी दिलाया है. लेकिन उक्त जमीन पर पहले से गाँव के सामंती जमींदारों का कब्जा रहा है. सामंती गुंडे भाजपा-जदयू के संरक्षण में गरीब पर्चाधारियो को जमीन से बेदखल करने की मुहिम चला रखी है. जिसका सशक्त प्रतिरोध कर कॉमरेड गणेश महतो सामंती-जमींदारों की राह का रोड़ा बने हुए थे. इसी वजह से गुरुवार की सुबह गणेश महतो जब अपने घर के पास बैठकर अलाव जला रहे थे तभी चार अपराधी वहां आ धमके और अंधाधुंध गोलियां बरसाने लगे जिसमे कॉमरेड गणेश को तीन गोलियां लगी है. भाकपा-माले ने सभी अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें