उप्र : 37 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के तबादले - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 17 मार्च 2018

उप्र : 37 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के तबादले

37-senior-ias-officers-transffered-in-up
लखनऊ 17 मार्च,  उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल किया है। प्रदेश में शुक्रवार देर रात 16 जिलों के जिलाधिकारी सहित 37 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए। इनमें कई वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हैं। राज्य सरकार की ओर से जारी की गई सूची के मुताबिक, बलिया, गोरखपुर, आजमगढ़, बरेली, महाराजगंज, चंदौली, बलरामपुर, महाराजगंज, पीलीभीत, अलीगढ़, भदोही, अमरोहा, सीतापुर, सोनभद्र, हाथरस, हापुड़ के जिलाधिकारियों का भी तबादला कर दिया गया है। अपर प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास एवं अवस्थापना आलोक सिन्हा को वाणिज्य कर एवं मनोरंजन कर का अतिरिक्त प्रभार मिला है। अनूप चंद्र पाण्डेय को वर्तमान पद के साथ अपर प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास एवं अवस्थापना का भी कार्यभार दिया गया है। अपर मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी को वाणिज्य कर एवं मनोरंजन कर प्रभार से हटाते हुए उनके वर्तमान पद श्रम एवं सेवायोजन पद पर बनाए रखा गया है। वाराणसी के मंडलायुक्त नितिन रमेश गोकर्ण अब प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन होंगे। इस पद पर तैनात मुकुल सिंघल को हटा दिया गया है। वह अपर मुख्य सचिव रेशम, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग बने रहेंगे। आलोक टंडन को अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा एवं प्रबंध निदेशक नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के पद के साथ स्थानिक आयुक्त नई दिल्ली तथा मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नोएडा के पद का अतिरिक्त पद्भार दिया गया है। सहारनपुर के मंडलायुक्त दीपक कुमार अब वाराणसी के मंडलायुक्त होंगे। सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन चंद्र प्रकाश त्रिपाठी अब सहारनपुर के मंडलायुक्त होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: