लखनऊ 17 मार्च, उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल किया है। प्रदेश में शुक्रवार देर रात 16 जिलों के जिलाधिकारी सहित 37 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए। इनमें कई वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हैं। राज्य सरकार की ओर से जारी की गई सूची के मुताबिक, बलिया, गोरखपुर, आजमगढ़, बरेली, महाराजगंज, चंदौली, बलरामपुर, महाराजगंज, पीलीभीत, अलीगढ़, भदोही, अमरोहा, सीतापुर, सोनभद्र, हाथरस, हापुड़ के जिलाधिकारियों का भी तबादला कर दिया गया है। अपर प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास एवं अवस्थापना आलोक सिन्हा को वाणिज्य कर एवं मनोरंजन कर का अतिरिक्त प्रभार मिला है। अनूप चंद्र पाण्डेय को वर्तमान पद के साथ अपर प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास एवं अवस्थापना का भी कार्यभार दिया गया है। अपर मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी को वाणिज्य कर एवं मनोरंजन कर प्रभार से हटाते हुए उनके वर्तमान पद श्रम एवं सेवायोजन पद पर बनाए रखा गया है। वाराणसी के मंडलायुक्त नितिन रमेश गोकर्ण अब प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन होंगे। इस पद पर तैनात मुकुल सिंघल को हटा दिया गया है। वह अपर मुख्य सचिव रेशम, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग बने रहेंगे। आलोक टंडन को अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा एवं प्रबंध निदेशक नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के पद के साथ स्थानिक आयुक्त नई दिल्ली तथा मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नोएडा के पद का अतिरिक्त पद्भार दिया गया है। सहारनपुर के मंडलायुक्त दीपक कुमार अब वाराणसी के मंडलायुक्त होंगे। सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन चंद्र प्रकाश त्रिपाठी अब सहारनपुर के मंडलायुक्त होंगे।
शनिवार, 17 मार्च 2018
उप्र : 37 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के तबादले
Tags
# देश
# विविध
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विविध
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें