भाजपा कार्यालय पर हमला, राजा ने फेसबुक पोस्ट पर खेद जताया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 7 मार्च 2018

भाजपा कार्यालय पर हमला, राजा ने फेसबुक पोस्ट पर खेद जताया

attack-on-bjp-office
चेन्नई 7 मार्च, मिलनाडु में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यालय पर हमले के कुछ घंटों बाद पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एच.राजा ने बुधवार को अपनी विवादित फेसबुक पोस्ट पर खेद जताया। उन्होंने अपनी फेसबुक पोस्ट में कहा था कि राज्य में समाज सुधारक एवं द्रविड़ आंदोलन के संस्थापक ई.वी.रामासामी 'पेरियार' की प्रतिमा गिरा दी जाएगी। चेन्नई से लगभग 500 किलोमीटर दूर कोयंबटूर में कुछ अज्ञात लोगों ने बुधवार तड़के भाजपा के कार्यालय पर पेट्रोल बम फेंक दिया। इसके बाद राजा ने बुधवार को एक फेसबुक पोस्ट में अपने पहले की पोस्ट पर खेद जताया, जिसे लेकर उन्होंने दावा किया था कि उसे उनके सोशल मीडिया प्रबंधक ने उनकी मंजूरी के बिना पोस्ट किया था। राजा ने कहा कि यदि इस पोस्ट से किसी की भावनाएं आहत हुई हों तो उन्हें इस पर उन्हें खेद है। उन्होंने खेद जताते हुए कहा कि वह रामासामी की प्रतिमा को नष्ट करने से सहमत नहीं हैं। एच.राजा के मंगलवार के फेसबुक पोस्ट में कहा गया था, "लेनिन कौन है? लेनिन और भारत के बीच में क्या संबंध है? साम्यवाद और भारत में क्या संबंध है?" पोस्ट के मुताबिक, "त्रिपुरा में लेनिन की प्रतिमा को गिरा दिया गया। आज त्रिपुरा में लेनिन की प्रतिमा गिराई गई है और कल ई.वी.रामासामी की प्रतिमा गिराई जाएगी।" इसके बाद मंगलवार को वेल्लूर जिले के तिरुपत्तूर में रामासामी (पेरियार) की प्रतिमा नष्ट करने के लिए दो लोगो कों गिरफ्तार किया गया। भाजपा के कोयंबटूर स्थित कार्यालय में पेट्रोल बम फेंकने वाले हमलावर तिपहिया वाहन पर आए थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं: