- खुले शौच और स्नान करना बंद
चण्डी.नालंदा जिले में है चण्डी प्रखंड.प्रखंड कार्यालय के पीछे रहते हैं गैर सरकारी संस्थाओं के डार्लिंग व जदयू के महादलित मुसहर समुदाय के लोग. कार्यालय के पीछे में रहने वाले मोहनटीशन मुसहरी के लोग काफी पिछड़ गये हैं. यहां पर 40 घरों में मुसहर रहते हैं. सुशासन बाबू और डबल इंजिन की सरकार ने रोजगार सृजन करने व कर कारखाना नहीं खोलने से काफी संख्या लोग पलायन करने को बाध्य हैं.महात्मा गांधी नरेगा भी महादलितों को रोजगार के लिये बाहर जाने से रोक नहीं सका. 30 मुसहर राजस्थान,त्रिपुरा आदि जगहों में जाकर कार्य कर रहे हैं. मोहनटीशन मुसहरी विरान है. विरानगी मुसहरी में रहने वाले हैं धर्मवीर मांझी. पेशे से राजमिस्त्री हैं.राजमिस्त्री को 500 और मजदूर को 300 रू.मिलता है. खैर, धर्मवीर मांझी ने अपनी कला प्रदर्शन लिच-पिट पद्धति से शौचालय बनाने के दरम्यान किया है. अटैच बाथरूम बना लिया है. इस संदर्भ में धर्मवीर कहते हैं कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत शौचालय में बना है.खुद ही राजमिस्त्री हैं, इसके आधार पर अटैच बाथरूम बनाकर महिलाओं की इज्जत बचाने का कार्य अंजाम दिये हैं. दो तरह से इज्जत बचेगी.अव्वल खुले में शौच और द्वितीय खुले में स्नान नहीं करेंगी.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें