पटना 30 मार्च, बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्य के कई जिलों में हुए हिंसा के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को जिम्मेवार ठहराया और कहा कि रोजगार समेत अन्य गंभीर मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए ऐसा किया जा रहा है। श्री यादव ने आज एक के बाद एक कई ट्वीट कर भाजपा पर जमकर निशाना साधते हुए लिखा,“हम युवाओं को नौकरी और बेरोजगारों को रोज़गार की बात करते है तो भाजपा ध्यान भटकाने के लिए हिंसा भड़काती है।” उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बताना चाहिए कि उन्होंने भाजपा के घोषणा पत्र में किए कितने वादे अबतक पूरे किये हैं। प्रधानमंत्री बतायें कि आखिर उन्होंने युवाओं के साथ विश्वासघात क्यों किया। एक अन्य ट्वीट में श्री यादव ने कहा, “मेरी बिहार के सभी दलित, महादलित,पिछड़ा और अतिपिछड़ा भाईयों से प्रार्थना है कि वो सामंतवादियों का मोहरा बनने से बचें। वो सभी बैकवर्ड हिंदुओं को लड़ाकर सत्ता पर कब्ज़ा जमा मनुवादी और ब्राह्मणवादी व्यवस्था को आक्रामकता से लागू करना चाहते है। इनके ज़हरीले डिज़ाइन से बचना होगा। सभी को मिलजुल कर शांतिपूर्वक रहना है क्योंकि ये जातिवादी संघी हमें बांटकर राज करना चाहते हैं। ये हमारे अधिकारों पर बात नहीं करना चाहते बल्कि हमें दूसरे मामलों में उलझायें रखना चाहते है।”
शनिवार, 31 मार्च 2018
गंभीर मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए हिंसा भड़काती है भाजपा : तेजस्वी
Tags
# बिहार
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें