कर्नाटक चुनाव जीतकर दक्षिण में प्रवेश करना पार्टी का लक्ष्य : अमित शाह - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 31 मार्च 2018

कर्नाटक चुनाव जीतकर दक्षिण में प्रवेश करना पार्टी का लक्ष्य : अमित शाह

bjp-s-goal-to-enter-southern-part-by-winning-karnataka-election-shah
मैसुर 31 मार्च, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज कहा कि दक्षिण में प्रवेश करना पार्टी का मुख्य लक्ष्य है तथा कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत इस दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। श्री शाह ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि भाजपा 21 राज्यों में सत्ता में आयी है लेकिन कर्नाटक की जीत पार्टी के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यह दक्षिण में प्रवेश का दरवाजा खोल देगी। श्री शाह ने कहा कि कर्नाटक चुनावों में हार या जीत के जो भी परिणाम सामने आयेंगे , उसका असर 2019 के संसदीय चुनावों पर भी होगा। हालांकि उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि भाजपा ही एकमात्र सही विकल्प है क्योंकि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में यह राज्य भ्रष्टाचार का गढ़ बन चुका है।  उन्होंने कहा,“2014 के चुनावों के बाद हमने 11 राज्यों से कांग्रेस को बेदखल किया है। कर्नाटक में भी सिद्दारमैया सरकार से कोई प्रतिस्पर्धा दिखाई नहीं दे रही। राज्य में लोगों ने भ्रष्ट शासन को हटाने का मन बना लिया है।” भाजपा अध्यक्ष ने कहा,“सिद्दारमैया के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के ‘भ्रष्टाचार के चक्रवात’ ने राज्य के लोगों को भी प्रभावित किया है और यह सरकार दोबारा सत्ता में आती है तो यह ‘सुनामी’ में बदल जाएगा।”

कोई टिप्पणी नहीं: