श्रीनगर 17 मार्च, सुरक्षा बलों ने शनिवार को श्रीनगर शहर के बाहरी इलाके में मुठभेड़ के दौरान मारे गए तीसरे आतंकी का शव बरामद कर लिया है। पुलिस ने मुठभेड़ समाप्त होने के बाद खोनमोह इलाके में बमों और माइनों को हटाने के लिए सफाई अभियान शुरू किया था। पुलिस ने कहा, "पुलिस दल और बम निरोधक दस्ते समेत अन्य सुरक्षा बलों को इस काम के लिए लगाया गया। स्थल की सफाई की समाप्ति पर पुलिस ने तीसरे आतंकी का शव बरामद किया। आतंकी की पहचान विदेशी नागरिक हमास के रूप में हुई है।" भाजपा के एक नेता पर हमले के बाद शहर के बाहरी इलाके में गुरुवार को मुठभेड़ हुई थी, जिसमें एक थाना प्रभारी समेत तीन पुलिस वाले शहीद हुए थे और दो आतंकियों को मार गिराया गया था। आतंकियों ने भाजपा नेता मोहम्मद अनवर खान पर हमला कर उनके रक्षक बिलाल अहमद को घायल कर दिया था। इसके बाद वह भाग गए थे और उन्होंने बलहामा गांव में शरण ले रखी थी। पुलिस ने कहा कि उन्होंने कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
शनिवार, 17 मार्च 2018
श्रीनगर से तीसरे आतंकी का शव बरामद
Tags
# अपराध
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें