राम मंदिर निर्माण पर बातचीत का अच्छा नतीजा निकलेगा : रविशंकर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 4 मार्च 2018

राम मंदिर निर्माण पर बातचीत का अच्छा नतीजा निकलेगा : रविशंकर

dialogue-on-ram-mandir-construction-will-give-good-result-says-ravi-shankar
लखनऊ 27 फरवरी, अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर दोनो पक्षों के बीच सुलह कराने में जुटे पंडित श्री श्री रविशंकर ने मंगलवार को कहा कि बातचीत का अच्छा नतीजा निकलेगा क्योंकि इस मामले को लेकर देशभर से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। वाराणसी में सांस्कृतिक संकुल के एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे रविशंकर ने कहा, "बातचीत सही दिशा में हो रही है, जिसका अच्छा नतीजा निकलेगा। बड़ा काम है लेकिन प्रयास चल रहा है। शुरुआती परिणाम आशा के मुताबिक ही है। इस मामले में लोगों की ओर से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।" उन्होंने कहा कि इस मामले में उच्च न्यायालय अपना फैसला दे चुका है। हम सौहार्द के मार्ग पर आगे बढ़ेंगे, ताकि हमेशा के लिए समस्या हल हो जाए। रविशंकर ने बताया कि इस मामले को पटरी पर लाने के लिए सभी संतों से सलाह लेंगे और समाज में धर्म की स्थापना कैसे हो, इस पर विचार करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: