रहुई. नालंदा जिले के चण्डी प्रखंड में ग्लोबल इंटरफेथ वास एलायंस (जीवा) की स्वच्छता क्रांति रथ से वास एण्ड व्हील अभियान चल रहा है.खुले में शौच नहीं करने का संदेश से लैश वीडियों को दिखलाया जाता है. जीवा का संचालक स्वामी चितानंद सरस्वती का संदेश शो किया जाता है. इस बीच जिले के डीएम की ऑन डिमांड पर उप विकास आयुक्त नालन्दा के आदेशानुसार रहुई प्रखंड के सोसन्दी गाँव के मध्य विघालय के प्रागंण में वास ऑन व्हील टीम के द्वारा विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी सुमित कुमार, प्रखंड परियोजना प्रबंधक जीविका मुकेश कुमार, पैक्स अध्यक्ष आशुतोष कुमार, उप मुखिया संजय प्रसाद , वार्ड सदस्य लवली देवी और वार्ड सदस्य एतवारी देवी शामिल हुए। कार्यक्रम को सफल बनाने में इनलोगों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। यहां के सोसन्दी ग्राम पंचायत में स्थित मध्य विघालय में शो पेश किया. रहुई प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी सुमित कुमार, प्रखंड परियोजना प्रबंधक जीविका मुकेश कुमार,ओ.डी.एफ. सचिव आदि ने जीवा के झंडे को हिलाकर शो की शुरूआत की. मौके पर बीडीओ ने कहा कि जीवा के द्वारा खुले में शौच नहीं का अभियान चला रखा है.इस तरह के कार्यक्रमों सीख लेकर फायदा उठाना चाहिये. बताते चले कि 2 अक्टूबर,2019 तक स्वच्छ भारत निर्माण करना है.इसके आलोक में केंद्र सरकार के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन और बिहार सरकार के द्वारा लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान सफलतापूर्ण संचालित है. इसके आलोक में परमार्थ निकेतन के संचालक स्वामी चितानंद सरस्वती महाराज जी के अथक प्रयास से हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई आदि धर्माधिकारियों के सहयोग से ग्लोबल इंटरफेथ वास एलायंस जीवा का गठन किया है. इस समय जीवा के द्वारा स्वच्छता क्रांति रथ से स्वामी चितानंद जी का संदेश लोगों तक पहुंचाया जा रहा है. संदेश में मुख्यत: स्वच्छ जल पीने व खुले में शौच नहीं करने का है. पटना जिले के शहरी क्षेत्र दीघा में, इसी जिले के मोकामा प्रखंड, सीएम नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा के हरनौत प्रखंड,राजगीर प्रखंड ,बिन्द प्रखंड और चण्डी प्रखंड के गांवों में वास एण्ड व्हील के सहयोग से स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.
शुक्रवार, 30 मार्च 2018
ग्लोबल इंटरफेथ वास एलायंस (जीवा) का स्पेशल प्रोग्राम मध्य विघालय सोसन्दी के परिसर में.
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें