नयी दिल्ली 30 मार्च, केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार ने कहा है कि सरकार किसी भी कीमत पर स्थायी नौकरियां कम नहीं होने देगी और अनुबंध पर काम करने वाले मजदूरों को सभी सुविधाओं के साथ न्यूनतम वेतन सुनिश्चित किया जाएगा। श्री गंगवार ने कल यहां भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस)दिल्ली प्रदेश के त्रि-वार्षिक अधिवेशन का उद्घाटन करते हुए कहा कि केंद्र सरकार रोजगार के अवसर मुहैया कराने के लिए कई योजनाओं पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि देश में स्थायी कर्मचारियों की संख्या में कमी नहीं आने दी जाएगी। मजदूरों को सभी सामाजिक न्याय की योजनाओं के साथ जोड़ने का काम किया जा रहा है। हालांकि उन्होंने माना कि अनुबंध पर काम करने वालों का शोषण होता है पर सरकार इनको पुख्ता सुरक्षा मुहैया कराएगी। अनुबंध कर्मचारियों को भी सामाजिक सुरक्षा के सभी लाभ दिए जाएंगे। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार रोजगार और कौशल विकास की क्षमता को विकसित कर रही है। दो दिन के इस अधिवेशन में बीएसएस के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने भागीदारी की। इस मौके पर पूर्वी दिल्ली नगर निगम के महापौर नीमा भगत, बीएमएस के राष्ट्रीय महामंत्री बृजेश उपाध्याय, बीएमएस के क्षेत्रीय संगठन मंत्री पवन कुमार, वित्तीय सचिव सोहन लाल गुप्ता, अखिल भारतीय आंगनवाडी कर्मचारी महासंघ की महामंत्री अंजली पटेल, दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष बीएस भाटी, महामंत्री नागेंद्र पाल सिंह और सह संगठन मंत्री बृजेश कुमार मौजूद थे।
शुक्रवार, 30 मार्च 2018
ठेका मजूदरों को न्यूनतम वेतन सुनिश्चित करेगी सरकार : गंगवार
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें