बेंगलुरू 5 मार्च, बेंगलुरू हवाईअड्डे से शहर के बीच एक हेलीकॉप्टर शटल सेवा की सोमवार को शुरुआत की गई, ताकि यात्रियों को गंतव्य के आखिरी पड़ाव तक पहुंचाया जा सके। बेंगलुरू इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (बीआईएएल) शहर के केंद्र से 40 किलोमीटर दूर देवनहल्ली में है। बीआईएएल ने हेलीकॉप्टर सेवा प्रदाता थंबी एविएशन से हवाई यात्रियों को शहर से लाने-ले जाने के लिए साझेदारी की है। थंबी के अध्यक्ष और ग्रुप कैप्टन के. एन. जी. नायर ने बताया, "हम फिलहाल सुबह 6.30 से 9.30 तक और शाम को 3.15 से 6 बजे तक हवाईअड्डे से शहर तक की सेवा प्रदान कर रहे हैं। एक बार में हेलीकॉप्टर में छह यात्री बैठ सकते हैं।" इस सेवन-सीटर (छह यात्री और एक पॉयलट) हेलीकॉप्टर का किराया प्रति यात्री 3,500 रुपये (कर अतिरिक्त) रखा गया है। यह सेवा बीआईएएल से हवाईअड्डे से 70 किलोमीटर दूर इलेक्ट्रॉनिक सिटी तक के लिए है, जहां इंफोसिस, हिन्दुस्तान एयरोनौटिक्स लिमिटेड समेत कई जानी मानी कंपनियां हैं। इस हेलीकॉप्टर सेवा को शुरू करने की घोषणा केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री जयंत सिन्हा ने 2017 के अगस्त में की थी।
मंगलवार, 6 मार्च 2018
बेंगलुरू में हवाईअड्डे से शहर के लिए हेलीटैक्सी सेवा शुरू
Tags
# विविध
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विविध
Labels:
विविध
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें