रांची 02 मार्च, झारखंड में रंगों के त्योहार होली को लेकर उत्साह और उमंग का माहौल है। सुबह से ही आज लोग रंग-गुलाल के इस त्योहार में खुशी में डूबते नजर आये। बच्चों में होली को लेकर खासा उत्साह देखा गया और सुबह से ही बच्चे रंग लेकर एक दूसरे को रंग लगाते नजर आये। वहीं होली के दौरान हुड़दंगियों पर नजर रखने के लिए पुलिस की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने होली के त्योहार पर राज्य वासियों को बधाई दी है। रंगों का त्योहार होली राजधानी रांची में धूमधाम से मनाया जा रहा है । सुबह से ही लोग अलग-अलग टोलियों में निकल कर एक दूसरे को रंग एवं अबीर लगा रहे हैं और होली की बधाई दे रहे हैं । शहर के हर गली-मोहल्लों में छोटे-छोटे बच्चे पिचकारियों से एक दूसरे को रंग लगाते दिख रहे हैं और जमकर मस्ती कर रहे हैं । वहीं बड़े लोग भी होली के रंग में पूरी तरह से सराबोर दिख रहे हैं । इस बार सोशल मीडिया भी हर बार की तरह होली को बेहद खास बनाता दिखा। वाट्सअप और फेसबुक पर लोग अपने प्रियजनों को होली की बधाई दे रहे हैं।
शुक्रवार, 2 मार्च 2018
झारखंड में होली को लेकर उत्साह एवं उमंग का माहौल
Tags
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
Labels:
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें