नयी दिल्ली 30 मार्च, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नवाचार को दुनिया के समक्ष सभी चुनौतियों का समाधान बताते हुए आज कहा कि इससे देश की स्मृद्धि का मार्ग भी प्रशस्त होता है, श्री मोदी ने देश भर में 28 केन्द्रों पर हो रही स्मार्ट इंडिया हैकेथान को वीडियो कांफ्रेन्स के जरिये संबोधित करते हुए कहा,‘‘नवाचार में दुनिया के समक्ष मौजूद चुनौतियों से निपटने की शक्ति है। ” उन्होंने कहा कि हमें नये तरीके ढूंढने चाहिए , फिर उनका पेटेंट करायें , इसके उत्पादन और उपलब्धता को आसान बनायें और इसे लोगों तक ले जायें। इस मार्ग पर चल कर देश को स्मृद्ध बनाया जा सकता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि छात्रों में नया करने की सोच ज्यादा होती है और इस तरह की सोच से अनुसंधान की इच्छा जाग्रत होती है। प्रधानमंत्री ने कहा कि नवाचार एक शब्द मात्र नहीं है और न ही किसी खास मौके या घटना तक सीमित है। यह निरंतर चलने वाली पक्रिया है। जिज्ञासा नवाचार का महत्वपूर्ण पहलू है । उन्होंने छात्रों से कहा कि वे सवाल पूछने से कभी न हिचकिचायें। उन्होंने कहा कि किस देश में कितना नवाचार हुआ है यह उसकी स्मृद्धि को आंकने का पैमाना है। उन्होंने कहा कि द्वितीय विश्व युद्ध के बाद उन देशों ने ज्यादा तरक्की की जिन्होंने उच्च शिक्षा पर ज्यादा जोर दिया। इसे ध्यान में रखते हुए सरकार उच्च शिक्षण संस्थानों को अधिक से अधिक स्वायत्ता दे रही है और इस दिशा में आगे बढते हुए उत्कृष्ट संस्थान बनाये जाने का काम किया जा रहा है।
शुक्रवार, 30 मार्च 2018
देश की स्मृद्धि के लिए नवाचार जरूरी: प्रधानमंत्री मोदी
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें