- मौके पर होगी चर्च में अर्द्धरात्रि मिस्सा पूजा
पटना. ईसाई समुदाय 40 दिनों तक गमगीन रहे. गम का पटाक्षेप होने वाला है. उनका मसीहा पुर्नजीर्वित होने वाले हैं.खुशी मनाने का समय आ रहा है.अब से कुछ ही घंटों के बाद भक्तगण चर्च जाने लगेंगे. ईस्टर पर्व मनाएंगे. 12 बजे के बाद चर्च की घंटी घनघनाने लगेगी.पूर्ण पराक्रम के साथ येसु ख्रीस्त जी उठ जाएंगे. आल्लेलूइया की गीत गाने लगेंगे. पटना में स्थित कुर्जी चर्च में साढ़े दस से और बेतिया के चर्च में ग्यारह बजे से धार्मिक अनुष्ठान होगा. इस अवसर पर आग-पानी पर आशीष दिया जायेगा.पानी से पवित्र आशीष का पानी और आग से मोमबत्ती जलाकर ख्रीस्त की ज्योति प्रसार होगी. क्रिसमस में केक और ईस्टर में अंडा का महत्व होता है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें